बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Digital India
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 जुलाई 2015 (10:34 IST)

प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे डिजिटल इंडिया को लांच

प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे डिजिटल इंडिया को लांच - Digital India
स्मार्ट सिटी योजना के बाद केंद्र सरकार की एक और महत्वपूर्ण योजना डिजिटल इंडिया लांच होने जा रही है। एक जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजिटल इंडिया योजना का लांच  करेंगे। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में भव्य आयोजन होगा। इसमें  15000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है। सभी बड़े उद्योगपतियों को डिजिटल इंडिया में शामिल होने का न्योता सरकार ने दिया है।
'डिजिटल इंडिया वीक' के अतंर्गत 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक हफ्ते लंबा कार्यक्रम चलेगा। डिजिटल इंडिया वीक में आम लोगों की सुविधा के लिए कई ऑनलाइन सेवाओं को लांच किया जाएगा। इस दौरान ई-बस्ता, ई-लॉकर, ई-हॉस्पिटल जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं लांच होंगी। 
 
 
 
टेलीकॉम मंत्री रविशंकर प्रसाद के मुताबिक डिजिटल इंडिया योजना के तहत पोस्ट ऑफिसों को कॉमन डिजिटल सर्विस सेंटर के रूप में विकसित करेंगे और छोटे शहरों में भी बीपीओ खोले जाएंगे। मोदी सरकार चाहती है कि देश के हर नागरिक के लिए डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर बने। शासन, सेवाओं को आसानी से उपलब्ध कराना सरकार का मकसद है। भारतीयों को डिजिटली सशक्त करने की कोशिश की जा रही है और इसके लिए आईटी विभाग, टेलीकॉम, पोस्टल विभाग का काम जारी है। (एजेंसियां)