शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. detonators recovered from suspicious bag in Ujjain hostel
Written By
Last Modified: उज्जैन , रविवार, 20 मार्च 2016 (16:41 IST)

सिंहस्थ पर आतंकी हमले का खतरा, होस्टल से मिली संदिग्ध सामग्री

सिंहस्थ पर आतंकी हमले का खतरा, होस्टल से मिली संदिग्ध सामग्री - detonators recovered from suspicious bag in Ujjain hostel
उज्जैन। प्रसिद्ध तीर्थनगरी उज्जैन में होने वाले धार्मिक मेले सिंहस्थ के एक माह पूर्व पुलिस ने यहां एक होस्टल के कमरे में रखे बैग से बिजली के तार, मोबाइल फोन, और बंद पैकेट, जिसमें विस्फोटक होने की आशंका है, बरामद किए हैं।
 
पुलिस महानिरीक्षक बी मधूकुमार ने बताया कि नानाखेड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के अतिशय हॉस्टल के कमरा नंबर 212 से पुलिस को एक बैग मिला। बैग से बिजली के तार, बंद पैकेट, मोबाइल फोन, और कुछ परिचय पत्र बरामद किए गए हैं।
 
उन्होंने बताया कि बैग से बरामद बंद पैकेट को जांच के लिए पुलिस विभाग की प्रयोगशाला में भेजा गया है। इसके साथ ही इस मामले में पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते और साइबर अपराध शाखा को भी सक्रिय किया गया है।
 
उन्होंने बताया कि हॉस्टल मालिक ने संदेह के आधार पर कल शाम पुलिस को सूचित किया कि होस्टल में कमरा लेने के घंटों बाद भी एक युवक वापस हॉस्टल में नहीं लौटा है। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और हॉस्टल के कमरे की तलाशी के दौरान संदिग्ध बैग और उसमें भरे समान को बरामद किया।
 
आईजी ने बताया कि हॉस्टल में दर्ज दस्तावेज के अनुसार आगरा मालवा के निवासी साजिद पिता वाहिद खान नामक युवक ने कमरा किराए पर लिया था। उन्होंने संदेह व्यक्त किया कि जिस परिचय पत्र के आधार पर कमरा बुक किया गया है वह फर्जी हो सकता है।
 
उन्होंने बताया कि युवक ने हॉस्टल में 18 मार्च को कमरा लिया था और वह रात 10 बजे तक लौटकर आने को कहकर वहां से गया था। जब दूसरे दिन 19 मार्च को भी वह नहीं लौटा तो हॉस्टल के मालिक ने इस संबंध में पुलिस को सूचित किया।
 
पुलिस को आशंका है कि अगले माह 22 अप्रैल से उज्जैन में शुरू होने वाले धार्मिक मेले सिंहस्थ को देखते हुए पुलिस को परेशान करने के लिए किसी ने जानबूझकर यह हरकत की है। हालांकि पुलिस किसी को कोई मौका नहीं देते हुए इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। (भाषा)