गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Debit card fraud
Written By
Last Updated :मुंबई , गुरुवार, 20 अक्टूबर 2016 (11:18 IST)

सावधान! आपके डेबिट कार्ड पर चीन की नजर, 32 लाख कार्डधारी प्रभावित

सावधान! आपके डेबिट कार्ड पर चीन की नजर, 32 लाख कार्डधारी प्रभावित - Debit card fraud
मुंबई। अगर आप बैंक डेबिट कार्ड का उपयोग करते हुए तो यह आपको अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है। माना जा रहा है कि चीनी हैकर्स ने भारत के फाइनेंशियल डेटा में अब तक की सबसे बड़ी सेंधमारी की है। इससे 32 लाख डेबिट कार्डधारकों के प्रभावित होने की आशंका है।
 
इस समस्या से सबसे ज्यादा एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, यस और एक्सिस बैंकों के उपभोक्ता प्रभावित हैं। बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने इस बात की शिकायत की है कि चीन से डेबिट कार्डों से संबंधित गैर कानूनी कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। 
 
फ्रॉड करने वालों ने यह सेंध हितेची के पेमेंट सर्विसेज द्वारा लगाए गए मालवेयर में लगाया है। इस सिस्टम में सेंध लगाकर फ्रॉड में शामिल लोग न केवल आंकड़ों से संबंधित सूचना हासिल कर रहे हैं, बल्कि संबंधित सूचनाओं के आधार पर पैसे भी चुरा रहे है।
 
इस समस्या को देखते हुए पेमेंट्स काउंसिल ऑफ इंडिया ने भारतीय बैंकों के सर्वर्स और सिस्टम में फॉरेंसिक ऑडिट के आदेश दिए हैं। ताकि इस बात का पता लगाना संभव हो सके कि सूचनाओं की चोरी कहा से हो रही है। ए
 
प्रभावित बैंकों के अधिकारियों ने बताया है कि चीन में गलत तरीके से डेबिट कार्ड का प्रयोग हो रहा है उससे संदेश की स्थिति उत्पन्न हो गई है। उन्होंने कहा कि फारेंसिक ऑडिट संपूर्ण नेटवर्क का जांच कराने से इस मामले में मदद मिलेगी।
 
एसबीआई ने 6 लाख डेबिट कार्ड धारकों से तुरंत अपने पिन नंबर बदलने को कहा है। एचडीएफसी बैंक ने भी कहा कि हमने उन ग्राहकों सूचना दी गई है कि जो दूसरों बैंकों का एटीएम यूज करते हैं। उन्हें कहा गया है कि वो अपना पिन कोड बदल लें। उपभोक्तताओं से यह भी कहा जा रहा है कि इस बात का प्रयास करें कि वो एचडीएफसी बैंक के एटीएम का ही इस्तेमाल करें।
 
ये भी पढ़ें
जेएनयू में कुलपति बंधक संकट से जुड़ी हर जानकारी...