गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Dal import
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 25 नवंबर 2015 (17:51 IST)

कीमतों पर अंकुश के लिए दालों का होगा आयात

कीमतों पर अंकुश के लिए दालों का होगा आयात - Dal import
नई दिल्ली। मांग-आपूर्ति का अंतर और बढ़ने की संभावना के मद्देनजर सरकार कीमतों पर अंकुश लगाने  के इरादे से दालों का और आयात करने पर विचार कर रही है। इस समय भी दालों के दाम 180 रुपए  प्रति किलो तक की ऊंचाई पर चल रहे हैं।
अभी तक एमएमटीसी ने सरकार की ओर से 5,000 टन तुअर दाल का आयात किया गया है। यह  स्टॉक दिल्ली सहित कुछ अन्य राज्यों को सबसिडी वाली दरों पर दिया गया है जिससे खुले बाजार में इसकी बिक्री की जा सके। 
 
मानसून कमजोर रहने की वजह से फसल वर्ष 2014-15 (जुलाई-जून) के दौरान दालों के घरेलू  उत्पादन में 20 लाख टन की कमी आई है।
 
वित्त, खाद्य एवं उपभोक्ता मामले, कृषि तथा वाणिज्य मंत्रालयों के सचिवों की मंगलवार को हुई बैठक में  दालों और अन्य आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता तथा कीमत की स्थिति पर विचार-विमर्श हुआ। इस  बैठक में समिति ने दालों का और आयात करने का फैसला किया तथा इसके अलावा आयातित दालों की  मात्रा की निगरानी का भी फैसला किया गया।
 
सूत्रों ने बताया कि बैठक में यह तय किया गया कि वाणिज्य और उपभोक्ता मामलों के सचिव निजी  व्यापारियों के साथ सार्वजनिक उपक्रमों से अलग-अलग बैठकें करेंगे जिससे कि आगामी महीनों में दालों  के आयात की योजना बनाई जा सके। (भाषा)