शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. currency ban 27th day
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 दिसंबर 2016 (12:35 IST)

नोटबंदी का 27वां दिन: छुट्टी के बाद खुले बैंक, कैसे हैं हालात

नोटबंदी का 27वां दिन: छुट्टी के बाद खुले बैंक, कैसे हैं हालात - currency ban 27th day
नई दिल्ली। नोटबंदी का सोमवार को 27वां दिन है। नोटबंदी के बाद अब धीरे-धीरे व्यवस्था में सुधार देखने को मिल रहा है। हालांकि स्थिति अभी तक पूरी तरह सामान्य नहीं हुई है। रविवार की छुट्टी के बाद आज बैंक खुलें। बैंक से चेक द्वारा पैसा निकालने वालों की संख्‍या के अधिक होने के चलते आज भी एटीएम में कैश नहीं होने के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़। हालांकि प्रतिदिन इतना को कैश निकल ही जाता है कि लोगों का काम चल जाए।
बाजार में छोटी करंसी की सप्लाई बढ़ाने के लिए रिजर्व बैंक ने बड़ा फैसला लिया है अब 20 और 50 रुपये के नए नोटों को भी छापना शुरू कर दिया गया है। इन नोटों को जल्दी ही जारी किया जाएगा 20 और 50 रुपये के नए नोटों को जारी किए जाने के बावजूद पुराने नोट पहले की तरह ही मान्य रहेंगे।
 
एटीएम से :
आज आप एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं।
देश भर में एक लाख 90 हजार एटीएम अपडेट हो चुके हैं।
खुद की बैंक के एटीएम से आप एक दिन में ढाई हजार रुपये निकाल सकते हैं।
दूसरी बैंक के एटीएम से 2 हजार रुपये निकाल सकते हैं।
 
बैंक से :
बैंकों से आप अपनी सैलरी चेक द्वारा अधिकतम 24 हजार रुपये निकाल सकते हैं। अब 500 और 2000 के नोटों के साथ ही सौ रुपये के नये नोट भी प्रचलन में आने लगे हैं।
 
स्वाइप मशीन से:
आपके पास बिग बाजार, पेट्रोल पंप से भी स्वाइप करके पैसे लेने का विकल्प है। स्वाइ मशीन से खरीददारी तो कर ही सकते सकते हैं।
 
डिजिटल पेमेंट :
डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने बड़े एलान भी किए हैं। डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए जिलों, पंचायतों और जिलाधिकारियों को सम्मानित किया जाएगानीति आयोग हर जिले के लिए 5 लाख रुपये तक की रकम जारी करेगा। 10 जिलों को डिजिटल पेमेंट में अच्छा काम करने के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा
ये भी पढ़ें
पाक जेल से बेटे को छुड़ाने की माता-पिता की कोशिश विफल