गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Currency ban
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 23 नवंबर 2016 (11:48 IST)

नोटबंदी पर वित्त मंत्रालय की घोषणा, आम लोग और किसानों को बड़ी राहत

नोटबंदी पर वित्त मंत्रालय की घोषणा, आम लोग और किसानों को बड़ी राहत - Currency ban
नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय के वित्त मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने बुधवार को नोटबंदी पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि... 

* 24 नवंबर के बाद पुराने नोट बदलने के लिए छूट बढ़ाने पर अभी फैसला नहीं हुआ। 
* 82 हजार एटीएम में बदलाव हुआ। 
* यूपीआई एप के जरिए पैसों का लेन-देन करें।
* सभी सरकारी भुगतान डिजिटल होंगे।  
* फोन से ट्रांजेक्शन पर भी नहीं सर्विस चार्ज। 
* रुपे कार्ड पर भी स्विचिंग चार्ज खत्म किया गया।
* फीचर फोनों से किए जाने वाले सभी डिजिटल लेन-देन 31 दिसंबर तक सेवा शुल्क से मुक्त रहेंगे।
* सभी सरकारी संगठनों, सार्वजनिक उपक्रमों और सरकारी एजेंसियों को सलाह दी गई है कि वेतन देने और अन्य खर्चों के लिए डिजिटल भुगतान का उपयोग करें।
* सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और कुछ निजी बैंक 31 दिसंबर तक डेबिट कार्ड के प्रयोग पर सेवा शुल्क हटाने को राजी हो गए हैं।
* रेलवे के ई-टिकट पर सर्विस चार्ज नहीं। 
* 31 दिसंबर तक ऑनलाइन बुकिंग पर राहत। 
* डेबिट कार्ड पर सर्विस चार्ज हटाया गया। 
* पेटीएम जैसे ई-वॉलेट में 20 हजार रुपए जमा करने की छूट।
* ई वॉलेट से स्विचिंग चार्ज हटाए। 
* किसानों के लिए बड़ी राहत का ऐलान, नाबार्ड के जरिए मिलेगा फंड। 
* फसल लोन के लिए बैंकों की सूची तैयार।
* जिला सहकारी बैंकों को 21 हजार करोड़ रुपए उपलब्ध कराए जाएंगे।