बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. CPI, Sudhakar Reddy
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 29 मई 2015 (18:19 IST)

प्रधानमंत्री अपने दिल में झांकें : भाकपा

प्रधानमंत्री अपने दिल में झांकें : भाकपा - CPI, Sudhakar Reddy
नई दिल्ली। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के महासचिव सुधाकर रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर उनके 1 साल के कार्यकाल की तीखी आलोचना की है और कहा है कि पिछले 1 साल में कॉर्पोरेट जगत ने 10 लाख करोड़ रुपए कमाए हैं जबकि गरीब और गरीब हुआ है।

रेड्डी ने मोदी को लिखे पत्र में कहा है कि आपके शासनकाल में जिस तरह की नीतियां अपनाई गई हैं उसे देखते हुए आप अपनी आत्मा और दिल में झांककर देखिए कि आप शोषण करने वाले कॉर्पोरेट के साथ हैं या भारत की जनता के साथ?

उन्होंने कहा कि आपने 1 साल में 53 दिन विदेश में रहकर 18 देशों का दौरा किया जबकि आपने अपने देश में 48 दिन का ही दौरा किया। आपके कार्यकाल में महंगाई बढ़ती जा रही तथा किसान आत्महत्या करते रहे तथा दलितों अल्पसंख्यकों पर भी अत्याचार बढ़े, लेकिन दूसरी तरफ गौतम अडानी, मित्तल, टाटा, सन ग्रुप तथा एचडीएफसी ने 50 हजार से 1 लाख करोड़ रुपए तक की आमदनी की। इस तरह आपके कार्यकाल में कॉर्पोरेट जगत की आय में 10 लाख करोड़ रुपए की वृद्धि हुई।

रेड्डी ने मोदी से पत्र में अपनी नीतियों पर पुनर्विचार करने की मांग की ताकि गरीब जनता पूंजीपतियों की चंगुल से बाहर निकले। (वार्ता)