शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Controversial Video, Abdul Jalil Mastan, Narendra Modi's photo
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 मार्च 2017 (00:23 IST)

बिहार के मंत्री का विवादित वीडियो, 'नरेंद्र मोदी की तस्वीर पर जूते मारो'

बिहार के मंत्री का विवादित वीडियो, 'नरेंद्र मोदी की तस्वीर पर जूते मारो' - Controversial Video, Abdul Jalil Mastan, Narendra Modi's photo
पटना। बिहार के एक मंत्री का एक वीडियो आने से एक नया विवाद उत्पन्न हो गया है। नोटबंदी के विरोध में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इन मंत्री ने तब विवाद पैदा कर दिया जब उन्होंने वहां एकत्र भीड़ से नोटबंदी के फैसले का विरोध करने तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर पर जूते मारने को कहा।
एक टीवी चैनल पर उक्त वीडियो को दिखाए जाने से नाराज भाजपा ने कहा कि वह बुधवार को इस मामले को बिहार विधानमंडल में उठाते हुए उक्त मंत्री को बर्खास्‍त किए जाने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करेगी।
 
गत 22 फरवरी के उक्त वीडियो नोटबंदी को लेकर विरोध दर्ज करने के लिए मद्य निषेध एवं उत्पाद मंत्री जलील मस्तान के पूर्णिया जिला स्थित अमौर विधानसभा क्षेत्र का है।
 
वीडियो में मस्तान को भीड़ से कहते हुए सुना गया कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि अगर वह 50 दिनों में लोगों की कठिनाई को खत्म नहीं कर पाएंगे तो वह कोई भी सजा पाने को तैयार हैं। मंत्री ने मंच पर रखी एक कुर्सी पर प्रधानमंत्री की तस्वीर रखवाई थी।
 
वीडियो में मस्तान को लोगों से यह कहते हुए दिखाया गया है कि वह उनकी (प्रधानमंत्री) की तस्वीर पर जूते मारें। मंत्री के मंच पर मौजूद रहने के दौरान ही कुछ उत्साहित कार्यकर्ताओं ने बिना समय गंवाए प्रधानमंत्री की तस्वीर पर जूते-चप्पल मारे।
 
मंत्री की इस हरकत से आक्रोशित भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कल इसे बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में उठाते हुए मस्तान को तुरंत बर्खास्‍त किए जाने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की जाएगी।
 
मोदी ने कहा कि किसी से विचारधारा का विरोध हो सकता है। संविधान किसी भी व्यक्ति जो एक राज्य में एक मंत्री है, को प्रधानमंत्री को इस प्रकार से अपमानित करने के लिए भीड़  को उकसाने के लिए अनुमति नहीं देता है।
 
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के शिक्षामंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि हालांकि उन्होंने उक्त वीडियो को नहीं देखा है, पर सार्वजनिक जीवन में भाषा पर नियंत्रण होना चाहिए। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
यह नोटबंदी नहीं बल्कि 'नसबंदी' है : लालू यादव