गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Congress, Rajnath Singh
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 27 जुलाई 2015 (20:00 IST)

गृहमंत्री के दिल्ली से बाहर जाने पर कांग्रेस खफा

गृहमंत्री के दिल्ली से बाहर जाने पर कांग्रेस खफा - Congress, Rajnath Singh
नई दिल्ली। कांग्रेस ने पंजाब के गुरदासपुर में सोमवार को हुए आतंकवादी हमले की कडी निंदा करते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह को आडे हाथों लिया और कहा ऐसे मौके पर गृहमंत्री का दिल्ली से बाहर जाने का कोई औचित्य नहीं है।
 
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने सोमवार को यहां पार्टी की नियमित ब्रीफिंग में कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि गुरदासपुर में सुबह से आतंकवादी हमला हो रहा है और इसमें हमारे कई जवान शहीद हो गए हैं।
 
आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच सुबह से ही दिनभर गोलियां चल रही हैं लेकिन देश का महत्वपूर्ण व्यक्ति मध्य प्रदेश दौरे पर हैं। उनका कहना था कि देशभक्ति की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार के गृहमंत्री का यह आचरण आश्चर्यचकित करने वाला है।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि आतंकवाद पर सरकार का रवैया सख्त नहीं है और इसी वजह से जम्मू कश्मीर में आतंवादी संगठन आईएसआईएस के झंडे कई बार लहराए जा चुके है। सरकार ने इन घटनाओं को गंभीरता से नहीं लिया जिससे झंडा फहराने वालों का हौसला बढा है। उनका कहना था कि पंजाब में रविवार को आतंकवादी संगठन खालिस्तान का झंडा लहराने की भी खबर है।
 
प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू कश्मीर में सोमवार को फिर संघर्ष विराम के उल्लंघन की खबर है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार के कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान की तरफ से 800 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन हुआ है जबकि इससे पहले वर्ष इस तरह की 100 घटनाएं हुई थीं। उन्होंने कहा कि इसी माह अब तक सीमा पार से संघर्ष विराम का 13 बार उल्लंघन हो चुका है।
 
आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस हमले के दौरान पंजाब पुलिस के एक पुलिस अधीक्षक ने भी देश के लिए अपना महान बलिदान दिया है। (वार्ता)