बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. congress attacks Modi government
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 3 सितम्बर 2015 (15:54 IST)

कांग्रेस का सवाल, किसके प्रति जवाबदेह है सरकार...

कांग्रेस का सवाल, किसके प्रति जवाबदेह है सरकार... - congress attacks Modi government
नई दिल्ली। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी मंत्रिमंडल के सदस्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बड़े नेताओं के सामने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे हैं, इसलिए सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि वह देश की जनता या संघ में से किसके प्रति जवाबदेह है।
 
कांग्रेस प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने कहा कि यहां चल रही संघ की बैठक में सरकार के सभी बड़े मंत्री शामिल हो रहे हैं और संघ  प्रमुख के समक्ष अपना रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे हैं। उनका कहना था कि सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि वह देश की जनता के हितों के लिए जिम्मेदार है अथवा संघ के प्रति जवाबदेह है।
 
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने ट्वीट कर कहा है कि सरकार का रिमोट कंट्रोल संघ के हाथ में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संघ की कठपुतली बन कर काम कर रहे हैं और संघ प्रमुख मोहन भागवत सत्ता के केंद्र में हैं। सत्ता की सारी ताकत उन्हीं के पास है इसलिए सरकार के बड़े मंत्री भी संघ प्रमुख को रिपोर्ट कर रहे हैं।
 
गौरतलब है कि दिल्ली में आरएसएस और भाजपा नेताओं की समन्वय समिति की तीन दिवसीय बैठक चल रही है, जिसमें संघ के सभी 15 घटक हिस्सा ले रहे हैं।

बैठक के पहले दिन बुधवार को सरकार के मंत्रियों ने अपने कामकाज का ब्योरा इस बैठक में प्रस्तुत किया था जबकि आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर तथा स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा बैठक में पहुंचे हैं। बैठक के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी इसमें शामिल होने की उम्मीद है। (वार्ता)