शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Congress
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 18 अप्रैल 2015 (20:35 IST)

कांग्रेस तैयार, 'जमीन की वापसी' से होगा हमला

कांग्रेस तैयार, 'जमीन की वापसी' से होगा हमला - Congress
नई दिल्ली। भूमि विधेयक के मुद्दे से जुड़ी लड़ाई को सोशल मीडिया में ले जाते हुए कांग्रेस ने रविवार को होने वाली किसानों की रैली से एक दिन पहले आज 'जमीन वापसी' वेबसाइट की शुरुआत की। 
 
माना जा रहा है कि कल की रैली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी छुट्टी से वापसी के बाद केंद्र की मोदी सरकार पर पहला बड़ा सीधा हमला बोलेंगे।
 
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने आज कहा कि 'डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट जमीनवापसी डॉट कॉम' की शुरुआत की गई है क्योंकि नरेंद्र मोदी सरकार इस मुद्दे पर लोगों को गुमराह करने के लिए 'झूठ का पुलिंदा' आगे बढ़ा रही है। ये वेबसाइट दो भाषाओं में है।
 
पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह ने सरकार को चुनौती दी कि वह भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर खुली बहस करे। सिंह कल होने वाली रामलीला मैदान की रैली के संयोजक हैं।
 
सिंह ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कहते हैं कि वे बहस के लिए तैयार हैं। अगर यह बात थी तो फिर अध्यादेश क्यों लाया गया। गडकरी बहस की बात ऐसे करते हैं जैसे वे चुनौती पेश कर रहे हैं। मैं और जयराम रमेश दोनों बहस के लिए तैयार हैं। वे जहां चाहें वहां बहस हो सकती है। 
 
रमेश ने कहा कि यह वेबसाइट गांव और शहरी इलाकों के किसानों के लिए अपने विचार और समस्याओं को रखने का माध्यम होगी। उन्होंने कहा, कांग्रेस उनके मुद्दों को सरकार के पास ले जाने का प्रयास करेगी। (भाषा)