शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Clean Ganga Fund
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 30 अगस्त 2015 (15:06 IST)

स्वच्छ गंगा कोष : अब तक आए 66 करोड़ रुपए

स्वच्छ गंगा कोष : अब तक आए 66 करोड़ रुपए - Clean Ganga Fund
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार द्वारा गंगा की सफाई को लेकर शुरू की गई पहल ‘स्वच्छ गंगा कोष’ में इस साल अगस्त तक 66 करोड़ रुपए का अनुदान आ चुका है।


पवित्र गंगा नदी की सफाई को लेकर शुरू किए गए ‘नमामि गंगे’ कार्यक्रम के तहत कई सारी योजनाओं पर काम करने के लिए केंद्र सरकार ने सितंबर 2014 में इस कोष की स्थापना की मंजूरी दी थी।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस साल 14 अगस्त तक इस कोष में 66.20 करोड़ रुपए आए हैं। इस पूरी रकम में से लगभग 13 करोड़ रुपए अकेले सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों ने अप्रैल से अगस्त 2015 के बीच कोष में बतौर अनुदान दिए हैं।

सूत्रों ने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष में निजी कंपनियों ने लगभग 45 लाख रुपए, इसी अवधि में व्यक्तिगत स्तर पर लोगों ने लगभग 15 लाख रुपए अनुदान दिए हैं। व्यक्तिगत स्तर पर दान करने वाले लोगों में 55 रुपए से 5 लाख रुपए तक देने वाले लोग शामिल हैं।

गंगा को प्रदूषण मुक्त करने में अप्रवासी भारतीयों (एनआरआई) ने भी दिलचस्पी दिखाई है। ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर और अमेरिका से एनआरआई लोगों ने इसमें अहम दान दिया है।

सितंबर 2014 से मार्च 2015 के बीच लगभग 6.60 लाख रुपए और अप्रैल 2015 से अगस्त 2015 के बीच लगभग ढाई लाख रुपए एनआरआई लोगों ने दान दिए हैं। (भाषा)