शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. china president in India
Written By

चीनी राष्ट्रपति के भारत दौरे का दूसरा दिन

चीनी राष्ट्रपति के भारत दौरे का दूसरा दिन - china president in India
नई दिल्ली। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत दौरे का दूसरा दिन है। पहले दिन अहमदाबाद में प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में तीन महत्वपूर्ण करार किए गए। आज जिनपिंग दिल्ली में हैं। जिनपिंग की भारत यात्रा से जुड़ी हर जानकारी...

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा....

* भारत चीन एक सुर में बोलेंगे तो दुनिया सुनेगी।
* एक दूसरे की चिंताओं का ध्यान रखेंगे।
* सीमा पर शांति रहनी चाहिए।
* सीमा की घटनाओं का रिश्तों पर असर नहीं पड़ा।
* जल्द से जल्द सीमा विवाद सुलझाने का इरादा।
* भारत, बांग्लादेश, म्यांमार, चीन कॉरिडोर बनेगा।
* चेन्नई से मैसूर तक ट्रेनों की स्पीड बढ़ाएंगे।
* दोनों देशों के नेता संबंधों को आगे बढ़ाएंगे। 
* पीएम नरेन्द्र मोदी को चीन आने का न्योता दिया है। 
* चीन गुजरात में इंडस्ट्रियल पार्क बनाएगा। 
* महाराष्ट्र में ऑटो सेक्टर के लिए इंडस्ट्रियल पाक बनाएगा चीन। 
* भारत से दवाई और परफ्यूम का आयात बढ़ाएंगे।
* दोनों देशों के नेता संबंधों को आगे बढ़ाएंगे। 
* पीएम नरेन्द्र मोदी को चीन आने का न्योता दिया है। 
* चीन गुजरात में इंडस्ट्रियल पार्क बनाएगा। 
* महाराष्ट्र में ऑटो सेक्टर के लिए इंडस्ट्रियल पाक बनाएगा चीन। 
* दोनों देशों के बीच विकास की अपार संभावनाएं हैं। 
* भारत की उपलब्धियों से खुशी हुई है। 
* पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास की और उम्मीद बढ़ी है। 
* मोदी के नेतृत्व में भारत विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा। 
* सभी से मिलना मेरे लिए सुखद अनुभव है।
* पीएम मोदी के साथ अच्छी और सार्थक बातचीत हुई। 
* भारत चीन के बीच सहयोग पर बातचीत हुई। 
* शांति के जरिए दोनों देश आपसी विकास करेंगे। 
* भारत और चीन उभरते बाजार और शक्तियां।


* नरेन्द्र मोदी और शी जिनपिंग शिखर वार्ता खत्म। मोदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा.... 
 
* सीमा पर स्थित नदियों को लेकर भी भारत ने चिंता जताई।
* कैलाश मानसरोवर के लिए नाथूला से नया रास्ता खोलने की अनुमति दी है। इसके लिए राष्ट्रपति जिनपिंग का आभार। इस मार्ग से यात्रा कम समय में पूरी होगी और बुजुर्ग भी यात्रा पर जा सकेंगे। यह रास्ता वर्षा के मौसम में भी सुरक्षित होगा। यह उत्तराखंड वाले रास्ते से अलग होगा।
* मोदी ने कहा कि मैंने सीमा की घटनाओं पर चिंता जताई है। उन्हें सुलझाने के लिए भी कहा है। आपसी विश्वास अच्छे संबंधों की नींव है।
* हमारे सीमा संबंधी समझौतों से फायदा हुआ। सीमा पर शांति के लिए एलएसी का स्पष्टीकरण  होना चाहिए। 
* हमें सीमा विवाद का जल्द समाधान खोजना चाहिए। 
* चीन की वीजा पॉलिसी पर भी मैंने चिंता जताई है। उल्लेखनीय है कि चीन अरुणाचल और कश्मीर के लोगों को नत्थी वीजा जारी करता रहा है। 
* कुछ कठिन विषयों पर भी सार्थक चर्चा हुई।
* हमारे बीच क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय विषयों पर अच्छी बातचीत हुई है।
* आतंकवाद और अतिवाद के विरुद्ध हम अपना सहयोग बढ़ाएंगे। 
* समृद्ध अफगानिस्तान के मुद्दे पर भी बातचीत हुई। 
* मोदी ने कहा कि हमने चीन को इन्फ्रास्ट्रक्चर और मेन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में निवेश के लिए आमंत्रित किया है।
* दो इंडस्ट्रियल पार्क बनाने के लिए सहमति। पांच सालों में 20 मिलियन डॉलर चीनी निवेश की आश्वासन मिला है। 
* हमने पिछले दो दिनों में दिल्ली और अहमदाबाद हर मुद्दे पर बात की। राजनीति, सुरक्षा से लेकर अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
* शिखर सम्मेलन का सिलसिला बनाए रखेंगे। 
* हमने इस बात पर चिंता जताई है कि ट्रेड बैलेंस में अंतर आया है। आर्थिक संबंध क्षमता से कम हैं। व्यापार की गति कम हुई है। 
* 5 साल की आर्थिक नीति पर समझौता।
* आर्थिक व्यापार हित पर भी समझौते हुए। 
* रेलवे के आधुनिकीकरण पर समझौता। 
* स्वास्थ्य के मुद्दे पर भी चीन से समझौता।
* ऑडियो वीडियो मीडिया पर भी सहमति।
* एशिया से भारत की कनेक्टीविटी बढ़े। 
* भारत और चीन के लिए यह ऐतिहासिक अवसर है। अपार व्यापारिक संभावनाएं हैं।
* अंतरिक्ष को लेकर भी भारत चीन के बीच समझौता।
* कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए नए रूट पर सहमति।
 
* नरेन्द्र मोदी और शी जिनपिंग शिखर वार्ता खत्म। 
* ऑडियो वीडियो मीडिया पर भी सहमति।
* भारत चीन के बीच 12 समझौतों पर हस्ताक्षर।
* 5 साल की आर्थिक नीति पर समझौता।
* आर्थिक व्यापार हित पर भी समझौते हुए। 
* रेलवे के आधुनिकीकरण पर समझौता। 
* स्वास्थ्य के मुद्दे पर भी चीन से समझौता।
* अंतरिक्ष को लेकर भी भारत चीन के बीच समझौता।
* कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए नए रूट पर सहमति।


















* तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने बातचीत का स्वागत किया। 
* दलाई लामा ने कहा, भारत से सीखे चीन। 
* उन्होंने कहा, बातचीत से मुद्दे हल होते हैं, जिनपिंग ज्यादा यर्थाथवादी।
* हैदराबाद हाउस के बाहर धक्का मुक्की, पुलिस ने मीडियाकर्मी को धक्का दिया।
* कुछ ही देर में मीडिया से रूबरू होंगे मोदी और जिनपिंग।
* सभी संवेदनशील मुद्दों पर विस्तार से हुई बातचीत।
* हैदराबाद हाउस में सवा घंटे तक हुई बातचीत।
* भारत-चीन शिखर वार्ता खत्म।
* हैदराबाद हाउस के बाहर तिब्बती प्रदर्शकारियों का विरोध प्रदर्शन।
* दिल्ली के टैगोर इंटरनेशनल स्कूल में पहुंचीं चीन की प्रथम महिला।
 
* हैदराबाद हाउस के बाहर तिब्बती प्रदर्शकारियों का विरोध प्रदर्शन।
* दिल्ली के टैगोर इंटरनेशनल स्कूल में पहुंचीं चीन की प्रथम महिला।
* हैदराबाद हाऊस में शुरू हुई मोदी और जिनपिंग की मुलाकात।
* विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिले चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग। 
* राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने प्रधानमंत्री मोदी को घुसपैठ की जानकारी दी।
* राष्ट्रपति भवन से जिनपिंग राजघाट पहुंचे, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि।
* विदेश मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीती रात चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ अपनी मुलाकात में घुसपैठ का मुद्दा उठाया।
* विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि आज भी चीनी राष्ट्रपति से घुसपैठ समेत सभी मुद्दों पर बात होगी।
* राष्ट्रपति भवन में शी जिनपिंग का जोरदार स्वागत।
* राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने चीनी राष्ट्रपति का अतिथियों से परिचय कराया।




* राष्ट्रपति भवन पहुंचे चीनी राष्ट्रपति, सेना ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर।
 

* जिनपिंग ने इस अवसर पर कहा, राष्ट्रपति के तौर पर मेरा पहला भारत दौरा है। 
* हजारों सालों से है भारत-चीन की दोस्ती।
* भारत-चीन की समान सांस्कृतिक विरासत।
* भारत से दोस्ती बढ़ना चाहते हैं।
* विकास की साझेदारी बढ़ाएंगे।
* आर्थिक सहयोंग बढ़ाएंगे।
* कई बड़े मंत्री भी इस अवसर पर मौजूद।
* राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी करेंगे चीनी राष्ट्रपति का स्वागत।
* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे। कुछ ही देर में चीनी राष्ट्रपति में पहुंचेंगे।
* शी सुबह 9 बजे महात्‍मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट जाएंगे और फिर विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज के साथ 10 बजे बैठक करने वाले हैं।
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच आज दिल्‍ली में आधिकारिक स्‍तर की बातचीत होगी।
* दोनों के बीच भारत-चीन सीमा विवाद सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श होने की उम्‍मीद है।
* दोनों देशों के बीच कई समझौते भी हो सकते हैं। शी के रेलवे, विनिर्माण और बुनियादी ढांचा क्षेत्र में बडे पैमाने पर चीनी निवेश की घोषणा करने की संभावना है। 
* मोदी चीन के राष्ट्रपति के साथ अहमदाबाद के आश्रम रोड पर स्थित साबरमती आश्रम भी गए और चीनी नेता को इसके ऐतिहासिक महत्व से अवगत कराया।
* दोनों साबरमती रिवरफ्रंट गए जहां भारत यात्रा पर आये गणमान्य लोगों का गुजराती परंपराओं और संस्कृति के साथ स्वागत किया गया।
* इससे पहले बुधवार को जिनपिंग का अहमदाबाद हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत किया गया।