गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Chhattisgarh, IED seized
Written By
Last Modified: रायपुर , सोमवार, 29 जून 2015 (19:09 IST)

छत्तीसगढ़ में 10 किलोग्राम आईईडी बरामद

छत्तीसगढ़ में 10 किलोग्राम आईईडी बरामद - Chhattisgarh, IED seized
रायपुर। छत्तीसगढ़ के अशांत कांकेर जिले में सुरक्षाबलों के दो शिविरों के निकट एक शक्तिशाली इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किया गया। संदेह है कि नक्सलियों ने इसे लगाया था।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि जिला पुलिस, सीमा सुरक्षाबल और सशस्त्र सीमा बल के संयुक्त दल ने ताडोकी पुलिस थाना अंतर्गत अंतागढ़ नरायणपुर मार्ग पर गोंडानार गांव के पास बम का पता लगाया। इसका वजन लगभग 10 किलोग्राम है।
 
अधिकारी ने कहा कि उन्हें इस बात की सूचना मिली थी कि सुरक्षाबलों के शिविरों के निकट नक्सलियों ने आईईडी लगाया है। इसके आधार पर विस्फोटकों का पता लगाने के लिए आज सुबह एक खोज अभियान चलाया गया।
 
उन्होंने कहा कि गोंडानार से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्टील के कंटेनर में विस्फोटक मिला जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। बम निरोधक दस्ते ने तत्काल आईईडी को निष्क्रिय कर दिया। पुलिस के अनुसार, यह विस्फोटक सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए लगाया था।
 
उन्होंने कहा कि सूचना के आधार पर उसी क्षेत्र में लगाए गए दूसरे आईआईडी का पता लगाने के लिए प्रयास जारी है। (भाषा)