गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. CBSE scraps marks moderation policy
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 25 अप्रैल 2017 (07:36 IST)

सीबीएसई ने खत्म की अंक मॉडरेशन नीति

सीबीएसई ने खत्म की अंक मॉडरेशन नीति - CBSE scraps marks moderation policy
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को एक अहम फैसले में मॉडरेशन नीति को खत्म करने की घोषणा की। उच्च स्तरीय बैठक के दौरान यह फैसला किया गया।
 
मॉडरेशन नीति के अनुसार परीक्षार्थियों को खास प्रश्नपत्र में सवालों के कठिन प्रतीत होने पर 15 प्रतिशत अतिरिक्त अंक दिए जाते थे। हालांकि अगर कोई छात्र कुछ नंबर से परीक्षा पास करने से रह जाता है तो ऐसे में ग्रेस अंक देकर पास करने का प्रावधान जारी रहेगा। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
सुकमा में बड़ा नक्सली हमला, क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी...