शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CBSE's new formula
Written By
Last Modified: शनिवार, 12 जनवरी 2019 (11:19 IST)

गणित के डर को खत्म करने के लिए सीबीएसई ने निकाला यह फॉर्मूला

गणित के डर को खत्म करने के लिए सीबीएसई ने निकाला यह फॉर्मूला - CBSE's new formula
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को आदेश जारी किया कि वे मार्च 2020 में खत्म हो रहे शैक्षणिक सत्र से 10वीं बोर्ड की परीक्षा में विद्यार्थियों के सीखने के स्तर के अनुसार गणित की दो स्तर की परीक्षाएं लेगा।


सीबीएसई के जारी सर्क्युलर के अनुसार गणित की दो परीक्षाओं के नाम मौजूदा परीक्षा के लिए 'मैथमैटिक्स-स्टैंडर्ड' और आसान स्तर के लिए 'मैथमैटिक्स-बैसिक' होंगे। यह भी कहा गया है कि गणित पाठ्यक्रम का मौजूदा स्तर वही बना रहेगा।

राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा के अनुसार गणित के परीक्षा के दो स्तर होने से न केवल अलग-अलग स्तर के विद्यार्थियों को सुगमता होगी अपितु इससे विद्यार्थियों के तनाव के स्तर में भी कमी लाई जा सकेगी।