गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. CBSE, CBSE exam 10th bord examination
Written By
Last Modified: बुधवार, 21 दिसंबर 2016 (00:38 IST)

सीबीएसई ने की 10वीं बोर्ड परीक्षा अनिवार्य करने की सिफारिश

सीबीएसई ने की 10वीं बोर्ड परीक्षा अनिवार्य करने की सिफारिश - CBSE, CBSE exam 10th bord examination
नई दिल्ली। सीबीएसई के सभी छात्रों के लिए साल 2018 से 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा अनिवार्य होने वाली है। इसकी संचालन इकाई ने इस बारे में एक प्रस्ताव को मंगलवार को 'आमराय से मंजूरी' दे दी।
सूत्रों ने बताया कि संचालन इकाई की बैठक में इसके सदस्य इस बात पर राजी हुए कि अकादमिक सत्र 2017-18 से 10 वीं कक्षा के सभी छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा अनिवार्य की जानी चाहिए। इस फैसले के लागू होने से पहले सरकार से अब मंजूरी लेनी होगी।
 
फिलहाल, सीबीएसई छात्रों पर यह निर्भर रहता है कि वे बोर्ड परीक्षा या स्कूल आधारित परीक्षा में किसी एक को चुने।
मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सीबीएसई छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा अनिवार्य बनाने का पहले समर्थन किया था, क्योंकि यह सभी राज्य बोर्डों में होता है।
 
सूत्रों ने बताया कि यह विचार है कि 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए 80 फीसदी भारांश परीक्षा में हासिल अंकों को दिया जाए, जबकि 20 फीसदी भारांश स्कूल आधारित मूल्यांकन को दिया जाएगा।
 
एक सूत्र ने बताया कि एक अन्य अहम फैसले में सीबीएसई ने मंत्रालय को यह सिफारिश करने का फैसला किया है कि 'तीन भाषाओं का फार्मूला' मौजूदा छठी से आठवीं के साथ-साथ नौवीं और 10वीं कक्षा तक की विस्तारित की जानी चाहिए। इसके तहत हिन्दी, अंग्रेजी और भारतीय भाषा पढ़ाई जाती है। 
 
अधिकारियों ने बताया कि बोर्ड ने केंद्र को यह सिफारिश भेजने का भी समर्थन किया है कि संविधान की आठवीं अनुसूची में दर्ज भाषाएं 'तीन भाषा फार्मूला' के तहत पढ़ाई जानी चाहिए, जबकि विदेशी भाषाएं चौथी भाषा के रूप में पढ़ाई जानी चाहिए।

अतीत में केंद्रीय विद्यालयों ने तीसरी भाषा के रूप में जर्मन की पेशकश की थी, लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले में अंतिम फैसला सरकार करेगी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
बैंकों ने मांगी पूंजी, क्या बोले जेटली...