गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. CBSE
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 23 मई 2016 (12:14 IST)

बारहवीं में दिल्ली में दूसरे स्थान पर रहीं आरुषि

बारहवीं में दिल्ली में दूसरे स्थान पर रहीं आरुषि - CBSE
नई दिल्ली। सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा में गणित के लंबे और जटिल पेपर को लेकर जहां बहुत से छात्र परेशान हो रहे थे वहीं आरुषि जैन को यकीन था कि उनका पेपर अच्छा होने की वजह से उन्हें अच्छे अंक मिलेंगे।
और हुआ भी कुछ ऐसा ही, क्योंकि जब नतीजे घोषित हुए तो आरुषि ने न केवल मैथ्स में 100 में से 100 अंक हासिल किए बल्कि कुल 494 अंक लेकर वह दिल्ली में दूसरा और ऑल इंडिया रैंक में चौथा स्थान हासिल करने में भी सफल रही। पहले स्थान पर दिल्ली की सुकृति गुप्ता हैं जिन्होंने 497 अंक हासिल किए हैं।
 
दिल्ली के शहीद राजपाल डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्रा आरुषि को केमिस्ट्री, कम्प्यूटर साइंस और मैथ्स में 100-100 अंक मिले हैं।
 
शानदार अंक लेकर पास हुईं आरुषि ने अपनी परीक्षा की तैयारी के संदर्भ में बताया कि मैंने बोर्ड को लेकर कोई खास रणनीति नहीं बनाई थी। मेरा ध्यान आईआईटी की परीक्षा पर था और मेरी तैयारी भी उसी क्रम में चल रही थी। उस दिशा में पूरी मेहनत करते रहने से बोर्ड परीक्षा में मेरे लिए अच्छा प्रदर्शन आसान हो गया। आरुषि के पिता पुनीत कुमार जैन भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में इंजीनियर हैं और मां रीना जैन एक गृहिणी हैं।
 
अपनी बेटी की इस सफलता का श्रेय उसकी मेहनत को देते हुए पुनीत ने कहा कि आरुषि के शानदार स्कोर से हम अभिभूत हैं। जिस समय मैथ्स के पेपर के जटिल और लंबा होने को लेकर चर्चाएं चल रही थीं, तब इसने कहा था कि मेरा पेपर अच्छा हुआ है। मुझे यकीन है नंबर अच्छे ही आएंगे।
 
भविष्य के लक्ष्य और उसके लिए अपनी तैयारी के बारे में आरुषि ने कहा कि अभी तो मेरे सामने सिर्फ और सिर्फ आईआईटी का ही लक्ष्य है। मेरा जेईई-एडवांस का पेपर अच्छा हुआ है और अभी बस परिणाम का इंतजार है। अपने माता-पिता से मिलने वाले सहयोग और प्रेरणा को अपनी शक्ति मानने वाली आरुषि कम्प्यूटर साइंस लेकर आईआईटी से इंजीनियरिंग करना चाहती हैं।
 
सीबीएसई की ओर से जारी 12वीं के नतीजों में पहले स्थान पर दिल्ली की सुकृति गुप्ता (497 अंक), दूसरे स्थान पर हरियाणा की पलक गोयल (496 अंक), तीसरे स्थान पर हरियाणा की सौम्या उप्पल (495 अंक) और चेन्नई के अजिश शेखर (495 अंक) रहे हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
आएंगे अच्छे दिन, EPFO धारकों के लिए सस्ते घर!