बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. CBSE 10th Results 2016
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 28 मई 2016 (15:39 IST)

सीबीएसई दसवीं के नतीजों में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत अधिक

सीबीएसई दसवीं के नतीजों में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत अधिक - CBSE 10th Results 2016
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं की बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने 96.36 प्रतिशत पास प्रतिशत के साथ लड़कों को एक बार फिर पीछे छोड़ दिया। लड़कों का पास प्रतिशत 96.11 रहा।
सीबीएसई 10वीं बोर्ड के शनिवार को घोषित परिणाम में इस बार कुल पास प्रतिशत 96.21 रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 1.11 प्रतिशत कम है। पिछले वर्ष 10वीं बोर्ड के छात्रों का पास प्रतिशत 97.32 दर्ज किया गया था।
 
क्षेत्रवार आधार पर तिरुवनंतपुरम क्षेत्र सबसे अव्वल रहा जिसके छात्रों का पास प्रतिशत 99.87 दर्ज किया गया। इसके बाद चेन्नई क्षेत्र का प्रदर्शन रहा, इस क्षेत्र के छात्रों का पास प्रतिशत 99.69 प्रतिशत दर्ज किया गया।
 
सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 14,91,293 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जो पिछले वर्ष की तुलना में 8.5 प्रतिशत अधिक रही।
 
श्रेणी के हिसाब से केंद्र सरकार संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और इसके छात्रों का पास प्रतिशत 98.87 रहा जबकि केंद्रीय विद्यालय के छात्रों का पास प्रतिशत 98.85 प्रतिशत दर्ज किया गया। निजी स्कूलों के छात्रों का पास प्रतिशत 97.72 रहा जबकि सरकारी स्कूलों के छात्रों का पास प्रतिशत 86.61 दर्ज किया गया।
 
सीबीएसई के आंकड़ों के मुताबिक सरकार से सहायता प्राप्त स्कूलों के छात्रों का पास प्रतिशत 85.62 प्रतिशत दर्ज किया गया। (भाषा)