शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Bogus voting, SY Quraishi, bogus voting,
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 फ़रवरी 2017 (20:50 IST)

फर्जी वोटिंग के लिए फर्जी अंगुलियां...

फर्जी वोटिंग के लिए फर्जी अंगुलियां... - Bogus voting, SY Quraishi, bogus voting,
निश्चित ही यह चौंकाने वाली खबर है। फर्जी वोटिंग की खबरें काफी पढ़ने-सुनने को मिलती हैं। लोग अंगुलियों से स्याही मिटाने के लिए तरह तरह की तरकीबें निकालते हैं, लेकिन अब तो नकली अंगुलियां ही आने की खबरें हैं। जिन पर स्याही लगने के बाद उन्हें ही निकालकर अलग किया जा सकता है। 

दरअसल, पूर्व चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी ने एक तस्वीर ट्‍वीट की है, जिसमें चुनाव की स्याही के साथ कुछ कृत्रिम अंगुलियां भी दिखाई दे रही हैं। उन्होंने ट्‍वीट में लिखा है कि उन्हें यह तस्वीर किसी ने भेजी है। चुनावी माहौल में इस ट्‍वीट के बाद अटकलें लगना शुरू हो गई हैं कि लोग कृत्रिम अंगुलियों के सहारे भी फर्जी वोटिंग कर सकते हैं या कर रहे हैं। 
 
द गार्जियन की खबर के मुताबिक ये तस्वीरें जापान की हैं। जापान की डॉक्टर युकाको फुकुशिमा इस तरह की अंगुलियां बनाती हैं ताकि जिन लोगों की अंगुलियां किसी वजह से कट जाती हैं, उन्हें नई अंगुलियां लगाई जा सकें। इस बारे में एक बात यह भी सामने आ रही है कि ऐसी अंगुलियों का इस्तेमाल गैंगस्टर ज्यादा करते हैं ताकि पकड़े जाने से बचा जा सके।