मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Bofors scam, Pranab Mukherjee
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 मई 2015 (16:24 IST)

बोफोर्स घोटाला नहीं, मीडिया ट्रायल था : प्रणब मुखर्जी

बोफोर्स घोटाला नहीं, मीडिया ट्रायल था : प्रणब मुखर्जी - Bofors scam, Pranab Mukherjee
नई दिल्ली। बहुचर्चित बोफोर्स घोटाले को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कोई घोटाला नहीं बल्कि महज मीडिया ट्रायल कहा है। राष्ट्रपति ने अपने स्वीडन दौरे से पहले एक स्वीडिश अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि अभी तक किसी कोर्ट ने इस मामले पर अपना फ़ैसला नहीं दिया है, लेकिन इसे मीडिया में खूब सुर्खियां मिल रही हैं। 
प्रणब मुखर्जी ने कहा कि बोफोर्स घोटाले के बाद मैं कई दिनों तक रक्षा मंत्री रहा था और सभी जर्नल्स ने यह माना था कि हमारे पास उपलब्ध यह सबसे बढ़िया गन हैं। यहां तक कि आज की तारीख में भी भारतीय सेना इसका उपयोग कर रही है।' तथाकथित बोफोर्स घोटाला केवल मीडिया के दिमाग की उपज थी और हकीकत में ऐसा कोई घोटाला हुआ ही नहीं। 
 
मुखर्जी ने कहा कि मीडिया में इस घोटाले का ट्रायल हुआ और मीडिया ने ही निर्णय भी दे दिया। यह पूछे जाने पर कि तब क्या यह एक मीडिया स्कैंडल था, राष्ट्रपति ने कहा कि मैं ऐसा नहीं कह रहा हूं और यह शब्द तो आप ही इस्तेमाल कर रहे हैं। (एजेंसियां)