मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Black money
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 1 मार्च 2015 (18:22 IST)

कालाधन रखने वालों को मिलेगा आखिरी मौका

कालाधन रखने वालों को मिलेगा आखिरी मौका - Black money
नई दिल्ली। विदेश में काला धन रखने वाले भारतीयों को अपने विदेशी बैंक खातों या संपत्ति का खुलासा करने का एक आखिरी मौका दिया जाएगा अन्यथा उन्हें जेल की सजा का सामना करना होगा। वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने यह बात कही है।
सिन्हा ने रविवार को कहा कि विदेश में संपत्ति का खुलासा नहीं करने पर 7 साल की कड़ी सजा मिलेगी, वहीं आमदनी छिपाने व कर चोरी के मामले में 10 साल तक की सजा का सामना करना होगा।
 
सरकार कालेधन पर अंकुश लगाने के लिए संसद के मौजूदा सत्र में एक विधेयक लाने की योजना बना रही है। ये प्रावधान इसी विधेयक का हिस्सा होंगे।
 
जयंत सिन्हा ने एक साक्षात्कार में हालांकि इस बात को खारिज कर दिया कि सरकार कालाधन रखने वालों के लिए कोई माफी योजना ला रही है।
 
उन्होंने कहा कि कोई माफी योजना नहीं है। हम काफी साफ शब्दों में कह चुके हैं कि हम उम्मीद करते हैं कि ऐसा हर व्यक्ति जिसके पास देश के बाहर बिना हिसाब-किताब वाली संपत्ति या खाता है, वह उनका खुलासा करे।
 
सिन्हा ने कहा कि हमने इसके लिए एक खिड़की खोली है। किसी को माफी नहीं मिलेगी। आपके पास जो है उसका आपको खुलासा करना होगा। आपके पास यह खुलासा करने के लिए एक निश्चित समय है। यदि आप इसके बावजूद खुलासा नहीं करते हैं तो आपको 7 साल तक की सजा का सामना करना होगा। (भाषा)