शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. BJP, राम माधव
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 1 जुलाई 2015 (17:44 IST)

'मौन' प्रधानमंत्री का गया जमाना : राम माधव

'मौन' प्रधानमंत्री का गया जमाना : राम माधव - BJP, राम माधव
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ललित मोदी प्रकरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जवाब  की मांग कर रही कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए बुधवार को कहा कि ‘मौन प्रधानमंत्री’ का जमाना बहुत  पहले लद चुका है।
 
भाजपा महासचिव राम माधव ने कहा कि मोदी हमेशा लोगों के संपर्क में रहते हैं तथा सोशल मीडिया  और 'मन की बात' के माध्यम से हमेशा लोगों से संवाद करते हैं। कांग्रेस भूल गई है कि मौन प्रधानमंत्री  का जमाना बहुत पहले लद चुका है।
 
ललित मोदी प्रकरण के सामने आने के बाद से प्रधानमंत्री ने इस पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है।  विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर आईपीएल के पूर्व कमिश्नर  ललित मोदी की मदद करने के आरोप लगे हैं।
 
कांग्रेस इस मामले पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठा रही है। उसका कहना है कि प्रधानमंत्री को  ‘कानून के भगोड़े’ ललित मोदी की मदद करने पर स्वराज और राजे से इस्तीफा लेना चाहिए, लेकिन वे  इस मामले पर मौन धारण किए हुए हैं। (वार्ता)