गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. BJP-Shiv Sena alliance
Written By
Last Updated : शनिवार, 20 सितम्बर 2014 (17:18 IST)

सीट बंटवारे पर शिवसेना ने दिया नया फॉर्मूला

सीट बंटवारे पर शिवसेना ने दिया नया फॉर्मूला - BJP-Shiv Sena alliance
मुंबई। शिवसेना ने खुद के लिए 155 सीट और भाजपा को 126 सीट देने का फॉर्मूला तय किया है। बाकी दलों को भाजपा के हिस्से से ही सीट देना होगी, जबकि भाजपा चाहती है कि शिवसेना अपने कोटे में से घटक दलों को सीटें दें। इसका मतलब कि अभी भी दोनों दलों में सीटों के बंटवारे को लेकर मामला सुलझा नहीं है।

शिवसेना ने भाजपा को एक फार्मूला दिया है। सूत्र बता रहे हैं कि शिवसेना ने अपने लिए 155 और भाजपा को 126 सीटें देने की बात कही है। शिवसेना के ऑफर में शर्त ये भी है कि अगर सहयोगी और सीटों पर अड़े रहे तो भाजपा अपने कोटे से ही उनको सीटें देगी।

अब भाजपा को ये तय करना है कि वो शिवसेना के इस फॉमूले को मानें और यदि मानें तो तो छोटी पार्टियों को कितनी सीटें देगी। मुंबई में भाजपा नेताओं की बैठक में इस पर विचार हुआ है और सूत्रों अनुसार भाजपा का कहना है कि शिवसेना अपने कोटे में से अन्य सहयोगियों को सीटें दें।

इससे पहले कल की बैठक में शिवसेना ने भाजपा को 110, खुद 160 और अन्य पार्टियों को 18 सीटें देने का प्रस्ताव दिया था जिसे बीजेपी ने ठुकरा दिया था।

शिवसेना-भाजपा गठबंधन में शामिल छोटे दलों ने भी दबाव बढ़ाना शुरू कर दिया है। राष्ट्रीय समाज पक्ष के महादेव जानकर ने कहा है कि अगर शिवसेना भाजपा के नेता ये सोच रहे हैं कि सिर्फ 4-5 सीटें देंगे तो इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। एक और सहयोगी पार्टी शिव संग्राम के नेता विनायक मेटे ने भी सीटों को लेकर हो रही देरी को गठबंधन के हित में नहीं बताया है।

भाजपा ने शिवसेना के उस ऑफर को ठुकरा दिया है जिसमें 119 सीटों पर लड़ने की बात हो रही थी। भाजपा कह रही है कि बीते 25 सालों में जिन सीटों पर शिवसेना कभी नहीं जीती उन सीटों पर शिवसेना दावा छोड़ दे, लेकिन शिवसेना भाजपा को 119 से ज्यादा सीट देने को राजी नहीं है।