गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Bihar
Written By
Last Modified: पटना , मंगलवार, 28 अप्रैल 2015 (16:48 IST)

बिहार में आंधी के साथ बारिश

बिहार में आंधी के साथ बारिश - Bihar
पटना। पिछले शनिवार को आए उच्च तीव्रता वाले भूकंप और उसके बाद आए कई झटकों का सामना कर रहे बिहार के अधिकांश भागों में मंगलवार दोपहर आंधी के साथ बारिश आने के कारण राहत और बचाव कार्य में बाधा आई।
बिहार की राजधानी पटना और प्रदेश के अन्य भागों में आज दोपहर तेज हवा के झोंकों के साथ बारिश हुई।
 
मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मौसम की खराबी के कारण नीतीश कुमार के हेलिकाप्टर के जरिए रक्सौल जाने के कार्यक्रम में फेरबदल किया गया है और अब वे सड़क मार्ग से वहां जाएंगे।
 
नीतीश गत 25 अप्रैल को आए भूकंप से प्रभावित हुए और नेपाल के पोखरा से बिहार के सीमावर्ती जिला पूर्वी चंपारण के रक्सौल आ रहे भारतीय नागरिकों के लिए वहां चलाए जा रहे शिविरों का निरीक्षण करने आज दोपहर हेलिकाप्टर के जरिए रक्सौल जाने वाले थे।
 
पटना स्थित मौसम विभाग कार्यालय के निदेशक एके सेन ने बताया कि आज आंधी के बाद आई बारिश बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात के कारण हुई।
 
उन्होंने कहा कि आगामी 30 अप्रैल तक बिहार के करीब आधे जिलों में आंधी और मध्यम बारिश की संभावना के बारे में पहले ही राज्य सरकार को अवगत करा दिया गया था। (भाषा)