गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Big B In Vishv Hindi Sammelan
Written By WD

विश्व हिन्दी सम्मेलन में अमिताभ का विशेष उद्बोधन

विश्व हिन्दी सम्मेलन में अमिताभ का विशेष उद्बोधन - Big B In Vishv Hindi Sammelan
10 सितंबर से 12 सितंबर 2015 के बीच भोपाल में होने जा रहे विश्व हिन्दी सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमिताभ बच्चन जैसी बड़ी हस्तियां शामिल होने जा रही हैं। सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जाएगा और इसके समापन अवसर पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन लगभग आधे घंटे तक अपना उद्बोधन देंगे।  


 
 
हर चार साल में आयोजित होने वाले विश्व हिन्दी सम्मेलन का आयोजन इस वर्ष मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में किया जा रहा है। विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित किए जा रहे इस विश्वस्तरीय कार्यक्रम में कई बड़े साहित्यकार, नेता, अभिनेता, पत्रकार और दुनिया भर के विदेशी हिन्दी प्रेमी भी शामिल होंगे। इस आयोजन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों होगा, वहीं कार्यक्रम के समापन अवसर पर बॉलवुड के बेताज बादशाह अमिताभ बच्चन बतौर विशिष्ट अतिथि‍  मौजूद रहेंगे। हालांकि मोदीजी का अधिकृत कार्यक्रम अब तक तय नहीं हो पाया है, लेकिन इस कार्यक्रम में बिग-बी का आधे घंटे का हिन्दी में वक्तव्य बिल्कुल तय है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के विशेष आग्रह पर अमिताभ इस कार्यक्रम में शि‍रकत कर रहे हैं, और अमिताभ के हिन्दी प्रेम से सभी अवगत हैं।  
विश्व हिन्दी सम्मेलन का आयोजन भोपाल के लाल परेड मैदान पर किया जाएगा। सम्मेलन का शुभारंभ 10 सितंबर प्रात: 10 बजे से होगा, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी उपस्थि‍त रहेंगे। यह सम्मेलन 12 सितंबर तक चलेगा जिसका समापन दोपहर 3 बजे किया जाएगा। सम्मेलन हिन्दी जगत के विस्तार एवं संभावनाओं पर केंद्रि‍त रहेगा जिसमें हिन्दी के विकास, प्रवासी लेखकों, लोकतंत्र, मीडिया, रोजगार, ज्ञान-विज्ञान, फिल्मी और रंगमंच की दुनिया में हिन्दी भाषा को लेकर चर्चा होगी। भारत में इस सम्मेलन के आयोजन का यह दूसरा मौका है, इससे पहले 1975 में नागपुर में विश्व हिन्दी सम्मेलन का आयोजन किया गया था।