गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Bashir Lashkari killed in encounter in Kashmir
Written By

बड़ी सफलता! कश्मीर में एक और आतंकी कमांडर लश्करी मारा गया

बड़ी सफलता! कश्मीर में एक और आतंकी कमांडर लश्करी मारा गया - Bashir Lashkari killed in encounter in Kashmir
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों के साथ शनिवार को मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष कमांडर समेत दो आतंकवादी मारे गए। आतंकवादियों की पहचान लश्कर के शीर्ष कमांडर बशीर अहमद वानी उर्फ बशीर लश्कर और आजाद अहमद मलिक उर्फ दादा के रूप में हुई है। बशीर लश्कर गत माह छह पुलिसकर्मियों के मारे जाने की घटना में शामिल था।  
 
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कि बोनागाम-दयालगाम गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस समूह (एसओजी) ने संयुक्त अभियान चलाया।
        
कर्नल कालिया ने बताया कि सुरक्षाबल गांव में एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे तभी आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए। 
 
आतंकवादियों की पहचान लश्कर के शीर्ष कमांडर बशीर अहमद वानी उर्फ बशीर लश्कर और आजाद अहमद मलिक उर्फ दादा के रूप में हुई है। बशीर लश्कर गत माह छह पुलिसकर्मियों के मारे जाने की घटना में शामिल था। उन्होंने बताया कि मौके से दो हथियार भी बरामद किए गए। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी था। (वार्ता)