शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Barack Obama visit India
Written By
Last Updated :वॉशिंगटन, नई दिल्ली , शनिवार, 24 जनवरी 2015 (17:28 IST)

ओबामा भारत के लिए रवाना, मिशेल भी साथ

ओबामा भारत के लिए रवाना, मिशेल भी साथ - Barack Obama visit India
वॉशिंगटन, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी पत्नी मिशेल ओबामा के साथ शनिवार शाम तीन दिवसीय भारत यात्रा के लिए एंड्रयूज एयरफोर्स बेस से रवाना हुए। ओबामा भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर वहां जा रहे हैं। ओबामा रविवार सुबह 10 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे। ओबामा 66वें गणतंत्र दिवस पर देश के मुख्य अतिथि है।

व्हाइट हाउस ने बताया कि उनके साथ एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल जा रहा है जिसमें कई शीर्ष अधिकारी शामिल हैं। राष्ट्रपति के साथ उनके मंत्रिमंडल के कई सदस्य, प्रभावशाली कारोबारी नेता तथा नैन्सी पेलोसी सहित कई अमेरिकी सांसद हैं। पेलोसी अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में अल्पसंख्यक नेता हैं।
 
ओबामा को भारत लेकर जाने वाला राष्ट्रपति का विमान ‘एयर फोर्स वन’ फिर से ईंधन लेने के लिए जर्मनी के रैमस्टीन में कुछ देर के लिए रुकेगा और रविवार की सुबह 10 बजे दिल्ली के पालम स्थित वायुसेना स्टेशन में उतरेगा।
 
भारत पहुंचने के बाद दोपहर करीब 12 बजे राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनका भव्य स्वागत करेंगे। इसके बाद ओबामा दोपहर करीब 12 बजकर 40 मिनट पर राजघाट पहुंचेंगे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे तथा वहां पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
 
व्हाइट हाउस ने बताया कि इसके बाद ओबामा मोदी के साथ हैदराबाद हाउस में दोपहर भोज करेंगे। दोपहर करीब दो बजकर 45 मिनट पर दोनों नेता ‘‘वॉक एंड टॉक’’ कार्यक्रम में भाग लेंगे। तत्पश्चात ओबामा और मोदी की प्रतिनिधिमंडल स्तरीय बैठक होगी जो करीब एक घंटे चलेगी। बैठक के बाद चार बजकर 10 मिनट पर दोनों नेता संयुक्त रूप से संवाददाताओं को संबोधित करेंगे।
 
शाम को सात बजकर 35 मिनट पर ओबामा आईटीसी मौर्या होटल में दूतावास कर्मियों और उनके परिवारों से मिलेंगे। फिर वह सात बजकर 50 मिनट पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ आधिकारिक भोज में शामिल होने राष्ट्रपति भवन जाएंगे।
 
अगले दिन, यानी 26 जनवरी को ओबामा मुख्य अतिथि के तौर पर गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे। उनके साथ प्रथम महिला भी होंगी। बाद में वह राष्ट्रपति भवन में मुखर्जी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
 
दोपहर में, ओबामा और मोदी एक सीईओ फोरम गोलमेज में हिस्सा लेंगे और भारत-अमेरिका व्यापार सम्मेलन को संबोधित करेंगे। 27 जनवरी की सुबह अमेरिकी राष्ट्रपति सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में व्याख्यान देंगे। नई दिल्ली से अमेरिका रवाना होने से पहले वह ताज महल देखने आगरा भी जाएंगे।

जयपुर में लैंडिग : बराक ओबामा की भारत यात्रा के दौरान दिल्ली में मौसम खराब होने की स्थिति में ओबामा के विमान को जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट पर उतारे जाने की संभावना को देखते हुए अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी के दल ने गुरुवार को यहां पहुंच कर एयरपोर्ट पर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया।

ओबामा को धमकी : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के दौरान आतंकवादी संगठन आईएस की धमकी के बाद और भारतीय सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।
 
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर को चिट्ठी लिखकर उस जगह की जानकारी मांगी है जहां से आईएस आतंकियों ने बराक ओबामा को उड़ाने की धमकी दी थी। ट्विटर से उन कंप्यूटरों का आईपी एड्रेस भी मांगे गए हैं जिनके जरिए आतंकवादी ट्वीट कर रहे हैं।
 
पाकिस्तान को नसीहत : भारत दौरे से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पाकिस्तान को दो टूक। पहली पाकिस्तान आतंक की पनाहों को जड़ समूल नष्ट करे, दूसरी मुंबई 26/11 के गुनहगारों को सजा दे।
 
ओबामा ने कहा कि अमेरिका बेशक दुनिया भर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में विभिन्न देशों के साथ है, लेकिन इसकी आड़ में आतंक को शह देना कतई मंजूर नहीं है। 
 
एक भारतीय मैगजीन के साथ साक्षात्कार में ओबामा ने पहली बार अमेरिका के रणनीतिक सहयोगी देश पाक को आड़े हाथों लिया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2008 के मुंबई हमले में 6 अमेरीकियों समेत 166 की मौत हो गई थी।