शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Barack Obama Agra tour canceled
Written By
Last Updated : शनिवार, 24 जनवरी 2015 (14:37 IST)

बराक ओबामा का आगरा दौरा रद्द

बराक ओबामा का आगरा दौरा रद्द - Barack Obama Agra tour canceled
नई दिल्ली। अपने तीनदिवसीय दौरे पर रविवार सुबह भारत पहुंचने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का 27 जनवरी को प्रस्तावित आगरा दौरा रद्द हो गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति का अपनी पत्नी मिशेल ओबामा के साथ ताजमहल देखने का कार्यक्रम था। उच्च पदस्थ प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला के निधन की वजह से ओबामा ने ताज का दीदार करने का अपना निजी कार्यक्रम रद्द कर दिया है।
 
बताया जाता है कि ओबामा सऊदी अरब जाना चाहते हैं, जहां वे किंग अब्दुल्ला के परिवार से मुलाकात करेंगे, जिनका हाल ही में निधन हो गया। अब्दुल्ला ‍परिवार के अमेरिका से काफी करीबी रिश्ते हैं। अत: ओबामा ने आगरा जाने से अधिक सऊदी अरब दौरे को तरजीह दी है।
 
एक कारण जो बताया जा रहा है ‍उसके मुताबिक ओबामा की सुरक्षा से जुड़े दस्ते चाहते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति कार से ताज का दीदार करें, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के चलते ऐसा होना संभव नहीं है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक डीजल और पेट्रोल वाहन ताज के करीब नहीं जा सकते।

अब्दुल्ला का गत शुक्रवार की रात को निधन हो गया था। हालांकि, गृह विभाग के प्रमुख सचिव देवाशीष पण्डा ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि ओबामा का आगरा दौरा रद्द किए जाने के बारे में उत्तर प्रदेश सरकार को अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है।
 
इसके पहले मीडिया रिपोर्टों में कहा गया कि ह्वाइट हाउस को भेजी गई अपनी रिपोर्ट में यूएस सीक्रेट सर्विस ने सुरक्षा को लेकर खतरा बताया है। सीक्रेट सर्विस की इस रिपोर्ट के बाद ओबामा का आगरा दौरा रद्द कर दिया गया है।
 
रिपोर्टों में कहा गया कि अमेरिकी सिक्रेट सर्विस के अधिकारी सुरक्षा के लिहाज से आगरा दौरा ठीक नहीं मान रहे हैं। सुरक्षा अधिकारियों को लगता है कि ओबामा की आगरा यात्रा के दौरान उनकी सुरक्षा में सेंध लग सकती है।