बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Barack Obama
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 जनवरी 2015 (16:09 IST)

ओबामा तीन दिवसीय यात्रा के समापन के बाद हुए विदा

ओबामा तीन दिवसीय यात्रा के समापन के बाद हुए विदा - Barack Obama
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी तीन दिवसीय भारत यात्रा का समापन कर सऊदी अरब रवाना हो गए। इस यात्रा के दौरान दोनों देशों ने रक्षा एवं व्यापार संबंध बढ़ाने के अलावा ऐतिहासिक असैन्य परमाणु करार के क्रियान्वयन पर सात साल से बने गतिरोध को दूर किया।

यहां पालम हवाई अड्डे पर अपने विमान ‘एयरफोर्स वन’ पर सवार होने से पहले ओबामा ने पारंपरिक तरीके से हाथ जोड़कर नमस्ते किया और हाथ हिलाया।

उनके साथ उनकी पत्नी मिशेल ओबामा भी थीं। हवाई अड्डे पर उन्हें विदा करने के लिए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, विदेश सचिव सुजाता सिंह और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

ओबामा और अमेरिका की प्रथम महिला की ताजमहल जाने की योजना थी लेकिन उन्होंने इस विश्व धरोहर की अपनी यात्रा रद्द कर दी । उसके बजाय उन्होंने सउदी अरब के शाह अब्दुल्ला के निधन के बाद शाह परिवार को सात्वंना देने के लिए वहां जाने का निर्णय किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रविवार को अपनी बातचीत में दोनों नेताओं ने सैन्य आयुध का संयुक्त रूप से उत्पादन करने और आर्थिक सहयोग बढ़ाने के निर्णय के अलावा असैन्य परमाणु करार के क्रियान्वयन की राह की बाधाएं हटाने में कामयाबी पाई। (भाषा)