मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Banks cut interest rates
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 10 जनवरी 2017 (09:57 IST)

ब्याज दरों में कटौती का सिलसिला जारी

ब्याज दरों में कटौती का सिलसिला जारी - Banks cut interest rates
नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद बैंकों में बढ़ी नकदी उपलब्धता के चलते बैंकों द्वारा रिण पर ब्याज दरों में कटौती का सिलसिला जारी है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बॉब), इलाहाबाद बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अपनी विभिन्न ब्याज दरों में कटौती की है।
 
बॉब ने सोमवार को अपने आवास ऋण की ब्याज दर में 0.7 प्रतिशत की कटौती कर पूरे बैंकिंग क्षेत्र का सबसे सस्ता आवास ण पेश किया और अब यह दर 8.35 प्रतिशत वार्षिक रह गई। यह दर भारतीय स्टेट बैंक की 8.5 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर वाले आवास रिण से भी कम है।

इसी प्रकार इलाहाबाद बैंक ने अपनी कोष की सीमांत लागत आधारित ण दरों (एमसीएलआर) में 0.85 प्रतिशत की कटौती की है। बैंक के एक वर्ष की अवधि वाले ऋण की ब्याज दर में 0.85 प्रतिशत की कटौती की गई है और अब यह 8.60 प्रतिशत रह गई है।
 
इसके अलावा बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने भी अपने एमसीएलआर में 0.3 प्रतिशत की कटौती की है और अब एक वर्ष की अवधि वाले रिण की ब्याज दर 8.95 प्रतिशत वार्षिक हो गई है। इलाहाबाद बैंक ने ब्याज दरों में 0.85 प्रतिशत कटौती की अब यह 8.60 प्रतिशत रह गई है। एमसीएलआर में इस कटौती के साथ ही उसके गृह, कार और अन्य रिण भी सस्ते होंगे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
छोटे व्यापारियों को राहत, एसबीआई ने दी एमडीआर शुल्क में छूट