गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Bank strike postponed
Written By
Last Updated : गुरुवार, 26 नवंबर 2015 (08:40 IST)

बैंक कर्मचारी संगठन ने प्रस्तावित हड़ताल टाली

बैंक कर्मचारी संगठन ने प्रस्तावित हड़ताल टाली - Bank strike postponed
वडोदरा। ऑल इंडिया बैंक इंप्लायज एसोसिएशन (एआईबीईए) ने बुधवार को कहा कि उसने 1-2 दिसंबर को प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल टाल दी है।
स्टेट सेक्टर बैंक इंप्लायज एसोसिएशन (एसएसबीईए) की अगुवाई में बैंक कर्मचारी भारतीय स्टेट बैंक की एसोसिएट बैंकों से जुड़ी ‘कैरिअर प्रोग्रेसन स्कीम’ का विरोध कर रहे हैं।
 
एसएसबीईए में एसबीआई के एसोसिएट बैंक (स्टेट बैंक आफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक त्रावणकोर, स्टेट बैंक आफ मैसूर, स्टेट बैंक आफ हैदराबाद तथा स्टेट बैंक आफ पटियाला) के यूनियन शामिल हैं।
 
उप-मुख्य श्रम आयुक्त एम के चौधरी के हस्तक्षेप के बाद हड़ताल टली है। उन्होंने दिल्ली में 23 नवंबर को सुलह बैठक बुलाई थी। बैठक में एआईबीईए के पदाधिकारी, एसबीआई तथा एसोसिएट बैंक एवं इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) के अधिकारी मौजूद थे।
 
एआईबीईए के महासचिव सी एच वेंकटचलम ने से कहा, 'योजना में अतिरिक्त ड्यूटी एवं शक्तियां, कामकाजी घंटों में वृद्धि, स्थाई सफाई कर्मचारियों के पद को समाप्त करना तथा उन्हें आउटसोर्स करना समेत अन्य चीजें शामिल हैं। इसका हम विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अगली सुलह बैठक तीन दिसंबर को होगी।
(भाषा)