मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Bangaldesh President in India
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 18 दिसंबर 2014 (15:34 IST)

बांग्लादेश के राष्‍ट्रपति की भारत की राजकीय यात्रा

बांग्लादेश के राष्‍ट्रपति की भारत की राजकीय यात्रा - Bangaldesh President in India
-अनुपमा जैन
 
नई दिल्ली। बांग्लादेश के राष्‍ट्रपति मोहम्‍मद अब्‍दुल हमीद भारत की 6 दिवसीय राजकीय यात्रा पर गुरुवार को राजधानी पहुंचे। हवाई अड्डे पर विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने उनकी अगवानी की।
 
यह यात्रा वर्ष 1972 के बाद बांग्लादेश के किसी राष्‍ट्रपति की पहली सरकारी भारत यात्रा है। राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मार्च 2013 में बांग्लादेश का राजकीय दौरा किया था।
 
भारत में वे राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात के अलावा उपराष्‍ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज एवं राज्यसभा में विपक्ष के नेता सहित अन्‍य वरिष्‍ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। वे राजधानी के अलावा आगरा, फतेहपुर सीकरी, जयपुर, अजमेर शरीफ दरगाह के अलावा कोलकाता और शांति निकेतन भी जाएंगे।
 
गौरतलब है कि बांग्लादेशी राष्ट्रपति की भारत यात्रा ऐसे समय में हो रही है जबकि भारत-बांग्लादेश के बीच चर्चित भूमि सीमा विवाद समझौता विभिन्न दलों में सहमति न होने के कारण संसद में मंजूरी के लिए लटका हुआ है। 
 
यह समझौता 2011 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बांग्लादेश यात्रा के दौरान हुआ था जिसमें 1947 के विभाजन के समय दोनों देशों के हिस्सों में गए कुछ क्षेत्रों की अदला-बदली का प्रावधान है।
 
सरकारी सूत्रों ने उम्मीद जताई है कि बांग्लादेश के राष्‍ट्रपति की भारत यात्रा से हमारे दोनों देशों के बीच घनिष्ठ द्विपक्षीय संबंध और सुदृढ़ होंगे तथा उनका और विस्‍तार होगा। मोहम्‍मद अब्‍दुल हमीद 23 दिसंबर को स्वदेश लौट जाएंगे। (वीएनआई)