शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Balika vadu, TV series, Limca Book of Records
Written By
Last Modified: सोमवार, 30 मई 2016 (21:37 IST)

‘बालिका वधु’ लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्‍स में दर्ज

‘बालिका वधु’ लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्‍स में दर्ज - Balika vadu, TV series, Limca Book of Records
मुंबई। लोकप्रिय टीवी शो ‘बालिका वधु’ ने सफलतापूर्वक 2,000 से अधिक एपिसोड पूरे करने के बाद सबसे लंबे समय तक चलने वाले धारावाहिक के लिए लिम्का बुक्स ऑफ रिकॉर्ड्‍स में नाम दर्ज कराया है।
राजस्थान की पृष्ठभूमि वाला यह शो बालिका वधु आनंदी के जीवन के साथ शुरू हुआ और फिर धीरे-धीरे इसमें उसकी बेटी नंदिनी की यात्रा जुड़ गई।
 
'कलर्स चैनल' की प्रोग्रामिंग हेड मनीषा शर्मा ने एक बयान में कहा, ‘इस शो ने लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्‍स में अपना नाम दर्ज कराकर एक कीर्तिमान स्थापित किया है, हम ‘बालिका वधु’ को बनाने में अपने दर्शकों के समर्थन के लिए उनका दिल से आभार प्रकट करते हैं।’ (भाषा)