बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Auto Insurance, Claims
Written By
Last Updated : शनिवार, 15 सितम्बर 2018 (00:44 IST)

वाहन बीमा क्लेम के लिए सेल्फ वीडियो कैशलेस फीचर

वाहन बीमा क्लेम के लिए सेल्फ वीडियो कैशलेस फीचर - Auto Insurance, Claims
नई दिल्ली। ऑनलाइन बीमा पोर्टल पॉलिसीबाजारडॉटकॉम ने वाहनों के बीमा क्लेम को सरल एवं त्वरित प्रोसेसिंग और सेटलमेंट के लिए अपने ऐप पर सेल्फ वीडियो कैशलैस क्लेम फीचर का नया संस्करण लॉन्च किया है।
 
 
कंपनी ने शुक्रवार को यहां जारी बयान में कहा कि सरकारी साधारण बीमा कंपनियों न्यू इंडिया इंश्योरेंस और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस ने सबसे पहले इस नए फीचर को अपनाया है। उपभोक्ताओं को दुर्घटना क्लेम के लिए सेटलमेंट सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पॉलिसीबाजारडॉटकॉम के साथ साझेदारी की है।
 
इस नए फीचर के माध्यम से उपभोक्ताओं की क्लेम के लिए फिजिकल निरीक्षण की समस्या हल हो जाएगी और वे वाहन के निरीक्षण के लिए ऐप पर खुद ही वीडियो अपलोड कर सकेंगे। इस तरह निरीक्षण की प्रक्रिया सरल होने के साथ ही यथाशीघ्र क्लेम को अनुमोदन मिलने की संभावना बढ़ जाएगी। इसमें बीमा कर्मचारियों द्वारा व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण नहीं किया जाएगा बल्कि पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। (वार्ता)