गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. ATM, Uttar Pradesh, Chief Minister
Written By
Last Modified: लखनऊ , बुधवार, 7 दिसंबर 2016 (19:07 IST)

एटीएम की कतार में मरने वालों को मिलेंगे 2 लाख रुपए

एटीएम की कतार में मरने वालों को मिलेंगे 2 लाख रुपए - ATM, Uttar Pradesh, Chief Minister
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नोटबंदी के फलस्वरूप प्रदेश के विभिन्न जिलों में बैंकों और एटीएम की कतार में मरने वाले सभी लोगों के परिजन को 2-2 लाख रुपए की सहायता देने का ऐलान किया है।
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बुधवार को यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने अलीगढ़ जिले में नोटबंदी के बाद अपने परिवार के भुखमरी के कगार पर पहुंचने के बाद बैंक से पुराने नोट नहीं बदल पाने से क्षुब्ध होकर हाल में आत्मदाह करने वाली रजि़या नामक महिला के निधन पर दु:ख व्यक्त करते हुए उनके परिजन को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
 
अखिलेश ने प्रदेश में नोटबंदी के फलस्वरूप बैंकों एवं एटीएम की कतार में नोट बदलवाने में लगे कई लोगों की मृत्यु को दुखद बताते हुए आर्थिक रूप से कमजोर सभी मृतकों के परिजनों को परीक्षण के बाद मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 2-2 लाख रुपए की सहायता देने की भी घोषणा की है।
 
प्रदेश में ऐसे मृतकों की कोई आधिकारिक संख्या नहीं है लेकिन सपा के मुताबिक नोटबंदी के परिणामस्वरूप विभिन्न कारणों से प्रदेश में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को अपनी ही धनराशि को प्राप्त करने के लिए इस प्रकार बैंक एवं एटीएम की लाइन में लगकर पैसा निकालने का प्रयास करना और उस पर भी सफल न हो पाना अत्यंत कष्टप्रद है।
 
मालूम हो कि नोटबंदी के बाद अलीगढ़ जिले में रजि़या नामक महिला मजदूरी के रूप में प्राप्त 500-500 के 6 नोट बदलवाने के लिए अपने नजदीकी बैंक में लगातार 3 दिन तक कोशिश करती रही, परंतु नोट बदलने में असफलता से दु:खी होकर उसने अपने आपको आग लगा ली। दिल्ली में इलाज के दौरान 4 दिसंबर को उसका निधन हो गया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
वर्ष 2016 में 437 बार हुआ सीजफायर का उल्लंघन