शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Ashish Khaitan, Prashant Bhushan,
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 21 अप्रैल 2015 (22:18 IST)

मैं भूषण को छोड़ूंगा नहीं : आशीष खेतान

मैं भूषण को छोड़ूंगा नहीं : आशीष खेतान - Ashish Khaitan, Prashant Bhushan,
नई दिल्ली। शांति भूषण और प्रशांत भूषण पर हमला करते हुए 'आप' नेता आशीष खेतान ने मंगलवार को कहा कि उनके खिलाफ निराधार आरोप लगाने के लिए वे भूषण परिवार को नहीं बख्शेंगे।
आप की दिल्ली इकाई के प्रमुख सदस्य खेतान ने कहा कि अगर आरोप सही साबित हुए तो वे सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लेंगे। खेतान ने भूषण परिवार पर बेईमानी से संपत्ति हासिल करने का आरोप लगाते हुए कहा, मैं भूषण परिवार को बख्शने नहीं जा रहा हूं। या तो वे अपनी ईमानदारी साबित करें या मेरी बेईमानी।

खेतान ने कहा, जो हर जगह सरकारी भूमि, मकानों पर कब्जा करते हैं, वे दूसरे को कैसे भ्रष्ट कह सकते हैं। कैसे भूषण परिवार ने साम्राज्य खड़ा किया, पीआईएल का उद्योग खड़ा करके। प्रशांत भूषण ने आरोप लगाया है कि पूर्व पत्रकार खेतान ने एक पेड खबर की जिससे एक निजी कंपनी को लाभ हुआ।

खेतान ने कहा, इस बार उन्होंने आम आदमी पर हमला किया है। उन्होंने मुझे निशाने पर लिया है। मैं उन्हें नहीं बख्शूंगा। मैं मात्र 6500 रुपए के साथ इस शहर में आया था। जो कुछ मैंने हासिल किया है वो अपने कठोर परिश्रम की वजह से हासिल किया है। मेरे पास न तो संपत्ति है और न ही पर्याप्त बैंक बैलेंस है।

खेतान ने कहा, अगर वे सबूत देते हैं कि मैंने समाचार लिखने के लिए धन स्वीकार किया तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। अगर वो इसे साबित नहीं कर सके तो उन्हें सार्वजनिक जीवन छोड़ देना चाहिए। खेतान की चुनौती का जवाब देते हुए शांति भूषण ने उन्हें चुनौती दी कि वह उनका खुलासा करें।

शांति भूषण ने कहा, उन्हें हमारा पर्दाफाश करने दें। उनका पर्दाफाश हो जाएगा। हमारा परिवार देश में सर्वाधिक ईमानदार परिवार है। कोई भी हमारी ईमानदारी पर सवाल खड़े नहीं कर सकता। न तो प्रशांत भूषण की सत्यनिष्ठा पर और न ही मेरी सत्यनिष्ठा पर। (भाषा)