शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Asaram in Jodhpur jail
Written By
Last Modified: जोधपुर , गुरुवार, 26 अप्रैल 2018 (10:25 IST)

आसाराम बने कैदी नंबर 130, ऐसे गुजरी जेल में रात...

आसाराम बने कैदी नंबर 130, ऐसे गुजरी जेल में रात... - Asaram in Jodhpur jail
जोधपुर। नाबालिग से बलात्कार मामले में जोधपुर की एक विशेष अदालत ने आसाराम को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। आसाराम को जेल में अब कैदी नंबर 130 के रूप में जाना जाएगा। 
 
आसाराम जोधपुर की सेंट्रल जेल में पिछले करीब साढ़े चार साल से बंद है लेकिन उम्रकैद की सजा सुनने के बाद वह रात भर ठीक से सो नहीं पाया।
 
उसे जेल में पहले कई सुविधाएं मिल रही थी। लेकिन उसे अब अन्य कैदियों की तरह ही कपड़े पहनने होंगे साथ ही उसे अन्य कैदियों की तरह ही काम भी करना होगा। 
 
मुजरिम करार होने के बाद अब आसाराम को आश्रम का खाना भी नहीं मिलेगा। अन्य कैदियों की तरह अब उसे जेल का खाना खाना पड़ेगा।
 
बदलेंगे चौराहों के नाम : राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में आसाराम का खासा प्रभाव है। यहां उनके नाम पर कई सार्वजनिक जगहों के नाम रखे गए हैं। फैसले के बाद इन जगहों के नाम बदले जाएंगे। 
ये भी पढ़ें
मोदी बोले, कांग्रेस के झूठ, दुष्प्रचार को इस तरह पराजित करेगी भाजपा...