मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Arvind Kejriwal, Narendra Modi, government, political news,
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 27 जुलाई 2016 (23:30 IST)

मोदी भयानक गुस्से में, हमें मरवा सकते हैं : केजरीवाल

मोदी भयानक गुस्से में, हमें मरवा सकते हैं : केजरीवाल - Arvind Kejriwal, Narendra Modi, government, political news,
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मुझे मरवा सकते हैं' और आम आदमी पार्टी के विधायकों को 'आखिरी कुर्बानी' देने के लिए तैयार रहना चाहिए।
आप के कई विधायकों की गिरफ्तारी का हवाला देते हुए केजरीवाल ने विधायकों के खिलाफ 'दमन के इस चक्र' के लिए मोदी को 'मास्टरमाइंड' करार दिया और कहा कि वे पार्टी का सफाया करने पर तुले हुए हैं। मोदी पर पूरी तरह से क्रोध और गुस्से की स्थिति में रहकर काम करने का आरोप लगाते हुए केजरीवाल ने सवाल किया कि क्या देश सुरक्षित हाथों में है? 
मौजूदा समय को बहुत नाजुक करार देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आप के स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं, विधायकों और दिल्ली सरकार के मंत्रियों से कहा कि आने वाले दिनों में चीजें और खराब होंगी और ऐसे में अगर वे मजबूत नहीं हैं तो वे पार्टी छोड़ दें।
 
उन्होंने कहा, मैं अपने सभी वॉलेंटियरों, विधायकों और मंत्रियों से कहना चाहता हूं कि यह बहुत नाजुक दौर है। आप इस पर विचार कीजिए, अपने परिवार से बात कीजिए। आने वाले दिनों में यह और भी खराब होने जा रहा है। ऑनलाइन जारी किए गए अपने 10 मिनट के वीडियो संदेश में केजरीवाल ने कहा, वह (मोदी) किसी भी हद तक जा सकते हैं, हमें मरवा सकते हैं। वह मुझे भी मरवा सकते हैं। आप लोग अपने परिवार से बात कीजिए और देखिए कि क्या आप लोग आखिरी कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं। सभी विधायकों को जेल जाना होगा। अगर आप तैयार हैं तो हमारे साथ रूकिए और अगर आपमें कमजोरी है तो छोड़ दीजिए। 
 
उन्होंने कहा, मोदी बुरी तरह से बौखला गए हैं और किसी भी तरह आप को खत्म करना चाहते हैं। केजरीवाल ने मोदी पर उस वक्त हमला किया है जब पिछले दिनों में आप के दो विधयकों को गिरफ्तार किया गया और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पर प्राथमिकी दर्ज हुई और पार्टी के छतरपुर क्षेत्र से विधायक करतार सिंह तंवर के परिसरों पर आयकर विभाग की छापेमारी की गई।
 
प्रधानमंत्री हमले को लेकर भाजपा ने केजरीवाल पर पलटवार किया और कहा कि वे अपनी नाकामियों के लिए मोदी को जिम्मेदार नहीं ठहराएं। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा, केजरीवाल का बयान शर्मनाक है। हम इसकी निंदा करते हैं। वे नैतिकता की दुहाई दिया करते थे और भ्रष्टाचार के खिलाफ बोला करते थे लेकिन अब बेनकाब हो चुके हैं। वे अपने भ्रष्ट साथियों को बचाने के लिए खड़े रहते हैं, जबकि इनमें से कई दंगा भड़काने का प्रयास करने जैसे गंभीर अपराधों में शामिल हैं। 
 
अतीत में मोदी को ‘मनोरोगी और कायर’ कहने वाले केजरीवाल ने आज कहा कि अगर प्रधानमंत्री ‘किसी तर्क या कारण की बजाय, गुस्से से’ फैसला करने लगेंगे तो देश खतरे में पड़ जाएगा। उन्होंने कहा, मेरे के लिए चिंता की सबसे बड़ी वजह यह है कि अगर देश का राजा (प्रधानमंत्री) गुस्से में आकर फैसले करने लगेगा तो देश खतरे में पड़ जाएगा। कौन जाने कि वह बहुत सारे दूसरे फैसले भी इसी तरह कर रहे हों। 
 
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, महत्वपूर्ण सवाल यह है कि क्या देश सुरक्षित हाथों में है या नहीं? महत्वपूर्ण चीज हमारे विधायकों की गिरफ्तारी नहीं है। महत्वपूर्ण चीज यह है कि क्या देश सुरक्षित हाथों में है? दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ‘फर्जी आरोपों’ में अपने 10 विधायकों की गिरफ्तारी, एक विधायक पर आयकर विभाग की छापेमारी और 21 विधायकों को अयोग्य करवाने के प्रयास का हवाला दिया।
 
केजरीवाल ने कहा, आप लोग आम आदमी पार्टी को कुचलने के प्रयासों को देख चुके होंगे। 10 विधायकों को गिरफ्तार किया गया है, एक विधायक पर आयकर विभाग की छापेमारी हुई है और लाभ के पद के फर्जी आरोपों में 21 विधायकों को अयोग्य ठहराने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, यह दमन चक्र जैसा है। मुझे हैरानी हो रही है कि ये सब क्यों हो रहा है। लोग सवाल करते हैं कि मैं मोदीजी को जिम्मेदार ठहराता हूं। मैं जानना चाहता हूं कि सीबीआई, आयकर की छापेमारी के पीछे का मास्टरमाइंड कौन है। इनके पीछे का मास्टरमाइंड कोई तो है। मास्टरमाइंड कौन है?  
 
आप के संयोजक ने कहा, अमित शाह, मोदीजी, पीएमओ, सभी साथ हैं। मोदीजी के उकसावे पर अमित शाह यह सब कर रहे हैं, लेकिन यह एक स्रोत से हो रहा है। उन्होंने कहा, अंदरुनी लोग बताते हैं कि मोदीजी हमसे बहुत नाराज हैं और वे इस बारे में तार्किक ढंग से नहीं सोच रहे हैं। क्योंकि रोजाना की गिरफ्तारी का कोई मतलब नहीं बनता। खासकर जब इन सभी को कुछ दिनों के भीतर जमानत मिल जाती है और वे कुछ भी साबित नहीं कर सके। 
 
केजरीवाल ने कहा, वह (मोदी) हमारे साथ अपने दिमाग का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। कुछ लोग कहते हैं कि वह दिल्ली में अच्छे काम को पचा नहीं पा रहे। कुछ और लोगों का कहना है कि दिल्ली में हार को पचा नहीं पा रहे, बाकी लोगों का कहना है कि यह सब पंजाब, गोवा और गुजरात में हमें मिल रहे समर्थन की वजह से हो रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी ने विरोधियों को कुचलने का रास्ता अपनाया है क्योंकि भाजपा अपना एक भी चुनावी वादा पूरा करने में सफल नहीं हुई है और समाज के कई तबके गुस्से में हैं।
 
आप संयोजक ने दावा किया कि मोदी ‘बौखलाहट में’ हैं क्योंकि वे अपनी सरकारी मशीनरी पीछे लगाने के बावजूद आप के साहस को कुचलने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने कहा, उन्होंने आप के पीछे एसीबी, पुलिस, सीबीआई और आयकर को लगा रखा है। परंतु वह हमारे साहस को नहीं कुचल पाए। हमने झुकने से मना कर दिया, इसलिए वह बौखलाहट में हैं और नहीं समझ पा रहे हैं कि उनको क्या करना है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, सत्ता हासिल करने के दो रास्ते हैं। एक रास्ता हमारी तरह अच्छा काम करने का है। परंतु भाजपा और मोदीजी सभी मोर्चे पर नाकाम रहे हैं। दलितों, अल्पसंख्यकों, किसानों, ज्वेलर और युवा सहित समाज के सभी वर्ग नाराज हैं। 
 
उन्होंने कहा, सत्ता पाने का दूसरा रास्ता अपने विरोधियों को कुचलना है। वह यही कर रहे हैं। उन्होंने सभी दलों को कुचल दिया है। क्या आपने कभी कांग्रेस को आवाज उठाते हुए देखा? या किसी दूसरी पार्टी को देखा? दलितों को कुचला जा रहा है। रोहित वेमुला को कुचल दिया गया। युवाओं को कुचल दिया गया है। केजरीवाल ने कहा कि नेपाल और पाकिस्तान जैसे पड़ोसियों के साथ भारत के ‘खराब’ रिश्ते भी मोदी के असंगत तौर-तरीके के कारण है।
 
उन्होंने कहा, जब मैं इस बारे में सोचता हूं तो सो नहीं पाता। क्या कारण है कि नेपाल के साथ भारत के वर्षों पुराने संबंध खराब हो गए या फिर पाकिस्तान के साथ संबंध क्यों खराब हैं? आप संयोजक ने कहा, आप नवाज शरीफ को जन्मदिन को बधाई देने के लिए चले जाते हैं, इसके बाद आईएसआई को बुलाया, फिर उनको (पाकिस्तान) को जिम्मेदार ठहराते हैं। इतने उतार-चढ़ाव हैं। हम देख सकते हैं कि बहुत सारे निर्णय गुस्से के आधार पर लिए जा रहे हैं, जो देश के लिए खतरनाक है। (भाषा)