गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Arvind Kejriwal, cough, Delhi Chief Minister, treatment, Bangalore
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 5 मार्च 2015 (15:17 IST)

खांसी के इलाज के लिए बेंगलुरू रवाना केजरीवाल

खांसी के इलाज के लिए बेंगलुरू रवाना केजरीवाल - Arvind Kejriwal, cough, Delhi Chief Minister, treatment, Bangalore
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हाई ब्लड शुगर और खांसी का 10 दिनों तक प्राकृतिक चिकित्सा के जरिए उपचार कराने के लिए बुधवार को बेंगलुरू के लिए रवाना हो गए। केजरीवाल अपने माता-पिता के साथ सुबह करीब आठ बजे गाजियाबाद के कौशाम्बी स्थित अपने आवास से रवाना हुए।

केजरीवाल की अनुपस्थिति में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 10 दिनों तक दिल्ली सरकार का कार्यभार संभालेंगे। संयोगवश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कुछ सप्ताह पहले यहां दिल्ली पुलिस के ‘ऐट होम’ समारोह में केजरीवाल को सलाह दी थी कि वे खांसी के उपचार के लिए बेंगलुरू में एक योग चिकित्सक का परामर्श लें।

केजरीवाल के निकटवर्ती सूत्रों ने कहा कि केजरीवाल का शुगर का स्तर पिछले 12 दिनों से 300 से अधिक है। चिकित्सकों ने उन्हें दी जाने वाली इनसुलिन की मात्रा तीन गुणा और अन्य दवाइयों की मात्रा दोगुनी तक बढा दी है, इसके बावजूद खांसी बढ़ गई है और शुगर का स्तर भी काफी ऊंचा बना हुआ है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव प्रचार मुहिम की व्यस्तता के दौरान उनकी खांसी बढ गई थी। उन्हें एलर्जी से गंभीर खांसी हो गई है। शहर में 110 जनसभाओं को संबोधित करने के दौरान धूल और प्रदूषण के संपर्क में आने से चीजें और बिगड़ गईं।

आप प्रमुख कल उस बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे जिसमें पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों ने संस्थापक सदस्यों योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को पार्टी के निर्णय लेने की प्रक्रिया से हटाने के लिए मतदान किया था। (भाषा)