गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Arvind Kejriwal
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 7 अक्टूबर 2015 (22:27 IST)

केजरीवाल बोले- दंगे भड़का रहे हैं 'जहरीले' नेता...

केजरीवाल बोले- दंगे भड़का रहे हैं 'जहरीले' नेता... - Arvind Kejriwal
नई दिल्ली। दादरी कांड के बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के लिए 'जहरीले नेताओं' और 'गंदी राजनीति' को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि केवल 'आम आदमी' इस तरह के घातक एजेंडे से देश को बचा सकता है।
मोहम्मद अखलाक की पीट-पीटकर हत्या पर उत्तर प्रदेश के बिसहड़ा गांव में तनाव बने रहने के बीच, केजरीवाल ने आज कहा कि एक रात की घटनाओं ने इसके दशकों पुरानी मेलजोल की संस्कृति को झटका दिया और वहां रह रहे कई परिवारों को अपरिवर्तनीय रूप से तबाह कर दिया।
 
किसी का नाम लिए बगैर केजरीवाल ने कहा कि अखलाक की मौत का फायदा कोई खास समुदाय के सदस्य नहीं, बल्कि कुछ राजनीतिक दल और नेता उठाने का प्रयास कर रहे हैं। इस घटना को लेकर पुलिस ने हिन्दू परिवारों के कुछ लड़कों को गिरफ्तार किया है।
 
उन्होंने एक आडियो संदेश में कहा, हिन्दू-मुस्लिम बीते 70 साल से इस गांव में एकसाथ रह रहे हैं। बच्चों तक ने कभी झगड़ा नहीं किया, लेकिन एक रात में सब बर्बाद हो गया, 70 साल का भरोसा टूट गया। 
 
पिछले सप्ताह दादरी के इस गांव का दौरा करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री ने गौकशी से हिन्दुओं और सूअर से मुस्लिमों को उकसाकर दंगे भड़काने की पुरानी चालबाजी की कड़ी निंदा की।
 
उन्होंने कहा कि बेहतर भविष्य आम आदमी और जिम्मेदार मीडिया के हाथों में है। मीडिया को इस तरह के नेताओं के ‘‘जहरीले बयान’’ प्रकाशित और प्रसारित करना बंद करना चाहिए।
 
इस बीच, दिल्ली भाजपा प्रमुख सतीश उपाध्याय ने 'आप प्रमुख' के आडियो संदेश पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए मांग की कि इसे जल्द से जल्द वापस लिया जाए। (भाषा)