शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Arvind Kejriwal
Written By
Last Modified: मंगलवार, 30 जून 2015 (19:32 IST)

दिल्ली में आप समर्थकों की चांदी

दिल्ली में आप समर्थकों की चांदी - Arvind Kejriwal
नई दिल्ली। आम आदमी की राजनीति के बड़े-बड़े वादे कर सत्ता में आई केजरीवाल सरकार आम आदमी पार्टी (आप) के समर्थकों तथा कार्यकर्ताओं को अब अच्छे खासे वेतन वाली नौकरियां बांट रही है। 
 
विधानसभा में भाजपा के ओमप्रकाश शर्मा द्वारा इस बाबत पूछे गए लिखित सवाल के उत्तर में सरकार ने बताया है कि अरविंद केजरीवाल के साथ साये की तरह रहने वाले बिभव कुमार को मुख्यमंत्री का निजी सचिव नियुक्त किया गया है और उन्हें 37400 से 67000 के मूल वेतन में रखा गया है। इसके अलावा उन्हें 8700 रुपए प्रतिमाह ग्रेड पे तथा मकान, गाड़ी और कार्यालय की सुविधा भी मुहैया कराई गई है। 
 
अनुबंध पर नियुक्त मीडिया सलाहकार नागेन्द्र शर्मा, स्वाति मलीवाल सलाहकार (जन शिकायत) और राजनीतिक सलाहकार आशीष तलवार को प्रतिमाह एक लाख 15 हजार 881 रुपए मिलेंगे। तीनों को गाड़ी और कार्यालय की सुविधा भी दी गई है।
 
मुख्यमंत्री की संयुक्त सचिव के रूप में नियुक्त सुश्री अस्वथी मुरलीधरन को 15600 से 39100 वेतनमान दिया गया है। इसके अलावा उन्हें 6600 का ग्रेड पे और मकान, गाड़ी और कार्यालय की सुविधा भी मिलेगी।
 
उपमुख्यमंत्री कार्यालय में ड्राइवर के रूप में नियुक्त महेश कुमार को 5200 से 20200 का वेतनमान और 1900 रुपए का ग्रेड पे दिया गया है। कुमार को यह भी सहूलियत दी गई है कि वह एक साल के अंदर मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड-विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण करें और उन्हें अगले माह 19 तारीख तक हल्का मोटर वाणिज्यिक वाहन भी लेना होगा। उनकी नियुक्ति इस वर्ष 20 मार्च को हुई है। 
 
परिवहन मंत्री के कार्यालय में निजी सहायक के रूप में मनोनीत प्रभात कुमार को 5200 से 20200 के वेतनमान और 1900 के ग्रेड पे में रखा गया है। कुमार को 15 अप्रैल को नियुक्ति पत्र इस शर्त के साथ दिया गया कि वह नियुक्ति के दिन से एक साल के भीतर सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर पर प्रति मिनट अंग्रेजी में 35 शब्द और हिन्दी में 30 शब्द टाइप करने का प्रमाण-पत्र पेश करेंगे।
 
कानून एवं न्याय मंत्री के मीडिया सलाहकार के रूप में नियुक्त अमरदीप तिवारी को प्रतिमाह 60 हजार रुपए अनुबंध पर रखा गया है। उपमुख्यमंत्री के कार्यालय में मीडिया सलाहकार के रूप में नियुक्त अरुणोदय प्रकाश को 60 हजार रुपए प्रतिमाह अनुबंध पर रखा गया है।
 
विपक्ष के नेता के कार्यालय में वरिष्ठ स्टेनो के पद पर डीसी ढीगरा को 11 हजार 275 के अनुबंध पर रखा गया है। कई अन्य नियुक्तियों के अलावा गोपाल मोहन को मुख्यमंत्री का सलाहकार और सुश्री निशा सिंह को उपमुख्यमंत्री का सलाहकार रखा गया है। इन्हें प्रतिमाह एक रुपए के सांकेतिक वेतन पर नियुक्त किया गया है। (वार्ता)