गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Arvind Kejriwal
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 4 मार्च 2015 (20:28 IST)

केजरीवाल का इस्तीफा नामंजूर, संयोजक बने रहेंगे...

केजरीवाल का इस्तीफा नामंजूर, संयोजक बने रहेंगे... - Arvind Kejriwal
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा नामंजूर कर दिया गया। वे संयोजक पद पर बने रहेंगे।
 
बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास ने कहा कि बैठक में केजरीवाल के राष्ट्रीय संयोजक पद से दिए गए इस्तीफे को नामंजूर कर दिया गया है।

वहीं योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को पीएसी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। कुमार विश्वास ने कहा कि योगेन्द्र और प्रशांत को नई जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
 
उल्लेखनीय है कि पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की बागडोर संभाल रहे अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के संयोजक पद से इस्तीफा दे दिया। अरविंद आम आदमी पार्टी के गठन के समय से ही उसके संयोजक हुआ करते थे।
 
केजरीवाल ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि एक साथ दो पद को निभाना मुश्किल है। अब मैं सिर्फ दिल्ली पर ध्यान लगाना चाहता हूं। मैंने व्यस्तता की वजह से संयोजक के पद से इस्तीफा दे दिया है।