बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Arun Jaitley's press conference
Written By
Last Updated : गुरुवार, 8 दिसंबर 2016 (18:17 IST)

बड़ी घोषणा! पेट्रोल से लेकर बीमा पॉलिसी तक सब कुछ सस्ता...

बड़ी घोषणा! पेट्रोल से लेकर बीमा पॉलिसी तक सब कुछ सस्ता... - Arun Jaitley's press conference
नई दिल्ली। 8 नवंबर को सरकार द्वारा 500 और 1000 का नोट कानूनी रूप से बंद किए जाने के बाद सरकार ने जनता की आ रही परेशानियों को लेकर नए-नए आदेश दिए। नोटबंदी का एक महीना पूरा होने पर वित्तमंत्री अरुण जेटली प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। पेश हैं लाइव बिंदु- 
* फास्ट कार्ड और आरएफ टैग पर भी छूट मिलेगी 
* कोलकाता में 62 पैसे और चेन्नई में 42 पैसे प्रति लीटर सस्ता होगा पेट्रोल
* टोल नाकों पर ई पैमेंट पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी 
* सरकार के ऐलान के बाद दिल्ली में 50 पैसे और मुंबई में पेट्रोल 55 पैसे प्रति लीटर सस्ता होगा 
* नेशनल टोल प्लाजा पर डिजिटल पैमेंट करने पर 
* रेलवे के दूसरे पैमेंट पर 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी 
* सरकारी बीमा कंपनी की वेबसाइट से पॉलिसी लेने पर छूट मिलेगी 
* जनरल इंश्योरेंस 10 प्रतिशत और जीवन बीमा पर 8 प्रतिशत की छूट मिलेगी
* ऑनलाइन रेलवे टिकट लेने पर 10 लाख का एक्सीडेंट इंश्योरेंस क्लेम मिलेगी 
* पेट्रोल पंप पर डिजिटल पैमेट करने पर 0.75 प्रतिशत की छूट मिलेगी
*  1 जनवरी 2017 से डिजिटल से टिकट लेने मंथली और डिजिटल टिकट लेने पर डिस्काउंट मिलेगा  
* किसानों को रुपे किसान कार्ड मिलेंगे, माइक्रो एटीएम से ट्रांजेक्शन कर पाएंगे 
* डिजिटल पैमेंट से पेट्रोल सस्ता मिलेगा 
* डिजिटल खरीदारी पर 0.75 प्रतिशत की छूट मिलेगी
* पेट्रोल पंप  डिजिटल ट्रांजेक्शन 20 प्रतिशत बढ़ा 
* कैशलेस ट्रांजेक्शन 20 प्रतिशत से बढ़कर 40 प्रतिशत हुए
* सरकार की कोशिश, डेबिट, क्रेडिट, ई-वॉलेट को बढ़ावा मिले
* एक महीने में नोटबंदी के दौरान लोगों का सहयोग मिला 
* अर्थव्यवस्था में कैश ट्रांजेशक्शन पर जोर 
* कैश लेन-देन पर जोर 
* नोटबंदी का एक महीना पूरा हुआ