मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. army gives clean chit to major who tied man to jeep in jammu kashmir
Written By
Last Modified: जम्मू , सोमवार, 15 मई 2017 (09:31 IST)

कश्मीरी युवक को जीप के बोनट पर बांधने वाले मेजर को सेना ने दी क्लीन चिट

कश्मीरी युवक को जीप के बोनट पर बांधने वाले मेजर को सेना ने दी क्लीन चिट - army gives clean chit to major who tied man to jeep in jammu kashmir
जम्मू और कश्मीर में जवानों पर पत्थरबाजी के विरोध में एक नागरिक को जीप पर बांधने वाले सेना के मेजर को क्लीन चिट दे दी गई है। सेना की कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी ने मेजर को दोषी नहीं माना है।
 
इस मामले में सेना ने 15 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर पुलिस द्वारा 53 राष्ट्रीय राइफल के मेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दो दिनों बाद कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी बैठाई थी। जांच के बाद मेजर के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई ना करने की अनुशंसा की गई है।
 
सूत्रों ने बताया, 'कोर्ट मार्शल का सवाल ही नहीं उठता, यहां तक की मेजर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की भी जरूरत नहीं बताई गई है।' उच्च सूत्रों के मुताबिक जांच के बाद मेजर नितिन गोगोई को क्लीन चिट दे दी गई है।
 
'मेल टुडे' को जानकारी दी गई है कि सोशल मीडिया पर कश्मीरी युवक को जीप के बोनेट पर बांधकर इलाके में घुमाने पर भले ही भारी विरोध किया गया हो, लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों ने मेजर के इस फैसले की सराहना की है।
 
सूत्रों की मानें तो मेजर को इस काम के लिए बधाई दी गई क्योंकि अधिकारियों ने इसे पत्थरबाजी से निपटने का बेहतर तरीका माना। कुछ अन्य सूत्रों के मुताबिक आर्मी में लक्ष्य हासिल करना महत्वपूर्ण है, इसके लिए तरीका कुछ भी हो सकता है।
 
कश्मीरी युवक फारूक अहमद को को जीप के आगे बांधने की घटना 9 अप्रैल की है। इस घटना का वीडियो क्लिप उमर अमदुल्ला ने ट्वीट कर जांच की मांग की थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था और इसके खिलाफ भारतीय सेना की काफी आलोचना भी हुई थी। हालांकि कुछ लोगों ने सेना की इस कार्रवाई का समर्थन भी किया था।
ये भी पढ़ें
'आप' पर संगीन आरोप लगाते बेहोश हुए कपिल मिश्रा, अस्पताल में भर्ती