गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. armry alerf after surgical strike in pok
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 30 सितम्बर 2016 (11:10 IST)

पलटवार हुआ तो 5 मिनट के भीतर भारतीय वायुसेना हमला कर देगी!

पलटवार हुआ तो 5 मिनट के भीतर भारतीय वायुसेना हमला कर देगी! - armry alerf after surgical strike in pok
सर्जिकल ऑपरेशन के बाद हमले की आशंका के चलते भारतीय सेना के तीनों अंग हाई अलर्ट पर हैं। सूत्रों के अनुसार यदि पाकिस्तान ने पलटवार किया तो मात्र पांच मिनट के भीतर इसका मुंहतोड़ जवाब वायुसेना देगी। वायुसेना पूरी तरह से तैयार है। दूसरी ओर नौ सेना ने भी अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।
अलर्ट पर भारतीय सेना : पाकिस्तान या उसके आतंकवादियों द्वारा जवाबी कार्रवाई किए जाने की सूरत में भारतीय सेना के तीनों अंग हाई अलर्ट पर हैं। वे किसी भी वक्त पलटवार का जवाब देने के लिए तैयार हैं। सूत्रों के अनुसार वायुसेना हर हमले से निपटने के लिए तैयार कर दी गई है।
 
भारत में अहम बैठक : भारत द्वारा एलओसी के पार जाकर की गई सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद शुक्रवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने देश की आतंरिक सुरक्षा की समीक्षा के लिए महत्‍वपूर्ण बैठक बुलाई है। सुबह 11 बजे होने वाली इस बैठक में एनएसए अजीत डोभाल भी हिस्‍सा लेंगे। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सीसीएस की बैठक बुलाई है। पीएम मोदी आज फिर एक बार केंद्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुला सकते हैं 
 
दिल्ली में अलर्ट : दिल्ली पुलिस और केंद्रय सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। देश की सभी अहम इमारतों की सुरक्षा बढ़ाई गई है। खुफिया एजेंसी ने अगले 48 घंटे में दिल्ली में बड़े हमले की आशंका जताई है। 
 
पाक सेना की हलचल बढ़ी : उधर, नियंत्रण रेखा (LoC) के पास पाकिस्तानी सेना की हलचल बढ़ गई है। अखनूर सेक्टर ने पाकिस्तानी सेना ने युद्ध विराम का उल्लंघन किया। राजस्थान सीमा के पास दिखे पाकिस्तान के लड़ाकू विमान UAV.
 
सीमावर्ती गांव खाली : भारत ने सीमावर्ती सैंकड़ों गांवों को खाली करा लिया है। साथ ही इन क्षेत्रों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है जिसके चलते स्कूलों की छूट्टी कर दी गई। डॉक्टरों, सरकारी कर्मचारियों, फायर ब्रिगेड आदि की छुट्टीयां भी रद्द कर दी गई है।
ये भी पढ़ें
राजनाथ ने भारत-पाक सीमा की सुरक्षा स्थिति का जायजा