गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Anna Hazare
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 अक्टूबर 2014 (09:19 IST)

अन्ना हजारे ने दी नरेंद्र मोदी को चेतावनी

अन्ना हजारे ने दी नरेंद्र मोदी को चेतावनी - Anna Hazare
मुंबई। सामाजिक कार्यकर्ता और भ्रष्टाचार के खिलाफ लंबे समय से भूख हड़ताल करने वाले अन्ना हजारे ने नरेंद्र मोदी को कड़ी चेतावनी दी है।
 
मोदी सरकार को उन्होंने चेतावनी दी है कि विदेशों में जमा काला धन लाए, वर्ना वे फिर से आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे। अन्ना हजारे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उस पत्र में अन्ना ने लिखा है कि लोकसभा चुनाव से पूर्व मोदी ने देश का विदेशी बैंकों में जमा काला धन 100 दिन के अंदर लाने का वादा किया था। चुनावी जीतने के बाद केंद्र में मोदी की सरकार बनाया।
 
मोदी की सरकार आते ही एसआईटी टीम के गठन की घोषणा की, लेकिन हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में दिए हलफनामा से देशवासियों को झटका लगा है। अन्ना ने मोदी से सवाल पूछा है कि ऐसी क्या मजबूरी है कि वह काला धन छुपाने वाले का नाम उजागर नहीं कर सकते। उन्होंने लिखा है कि मोदी सरकार को आए पांच महीने बीत गए हैं पर काला धन लाने अथवा लोकपाल नियुक्ति के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। (एजेंसी)