शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Ananth Kumar
Written By
Last Modified: गुरुवार, 13 अक्टूबर 2016 (19:45 IST)

अनंत कुमार ने की 'लक्षित हमले' के लिए सेना, मोदी की तारीफ

अनंत कुमार ने की 'लक्षित हमले' के लिए सेना, मोदी की तारीफ - Ananth Kumar
अहमदाबाद। केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने नियंत्रण रेखा के परे लक्षित हमला करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व एवं भारतीय सेना की गुरुवार को तारीफ की तथा आतंकवाद विरोधी इस कार्रवाई का साक्ष्य मांगने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को आड़े हाथ लिया।
 
कुमार ने दवा उद्योग की प्रदर्शनी फार्मेक इंडिया 2016 के उद्घाटन के अवसर पर यहां यह बात कहते कहा कि हम सब अपने उन सैनिकों के कारण यहां बैठे हैं तथा शांति से काम कर रहे हैं जिन्होंने नियंत्रण रेखा के परे लक्षित हमला किया। हमें उन्हें सलाम करना चाहिए, आभार व्यक्त करना चाहिए और उनको नमन करना चाहिए। 
 
उन्होंने कहा कि पिछले 60 सालों में भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कभी इस तरह के हमले नहीं किए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि हम युद्ध नहीं चाहते किंतु यदि कोई हम पर हमला करेगा, हमें आतंकित करेगा, हमारे धैर्य की बार-बार परीक्षा लेगा तो भारत उसे सहन नहीं करेगा।
 
कुमार ने कहा कि हमें जहां भी ऐसे आतंकी शिविरों का पता चलेगा, हम उन्हें नष्ट करेंगे और वापस आ जाएंगे। हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करते हैं जिनके नेतृत्व में ऐसी साहसिक कार्रवाई की गई।
 
केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने लक्षित हमले का सबूत मांगने के लिए केजरीवाल का नाम लिए बिना उन्हें आड़े हाथ लिया। कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया और व्हाट्स एप पर एक संदेश चल रहा है जिसमें रावण के मरने के बाद हनुमानजी भगवान राम से रावण का शव दिल्ली ले चलने को कहते हैं। इससे हतप्रभ भगवान राम इसका कारण पूछते हैं जिस पर वे कहते हैं कि दिल्ली में कुछ महान आत्माएं हैं, जो रावण के मारे जाने का सबूत मांगेंगी। 
 
उन्होंने कहा कि वे लक्षित हमले का सबूत मांग रहे हैं। अमेरिका और रूस ने भी लक्षित हमले से इंकार नहीं किया है। पाकिस्तान प्रशासन परेशान है तथा यह इस बात का पर्याप्त सबूत है कि हमारे द्वारा हमला किया गया। 
 
कुमार का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब विपक्ष भाजपा के मंत्रियों की यह कहकर आलोचना कर रहा है कि वे लक्षित हमले का राजनीतिक श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पिछड़े आदिवासी बच्चे भी करते हैं ‘मन की बात’