गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Anand Kumar
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 30 मार्च 2015 (22:55 IST)

'सुपर 30' के संस्थापक आनंद कुमार पर पुस्तक

'सुपर 30' के संस्थापक आनंद कुमार पर पुस्तक - Anand Kumar
नई दिल्ली। प्रसिद्ध प्रकाशन हाउस पेंग्विन आईआईटी परीक्षा में सफलता पाने में गरीब छात्रों की मदद करने का काम कर रहे 'सुपर 30' के संस्थापक आनंद कुमार के जीवन और उपलब्धियों पर एक किताब प्रकाशित करेगा। इस संबंध में एक सहमति पर यहां सोमवार को हस्ताक्षर किए गए।
 
कुमार ने कहा, मैं खुश हूं कि एक बड़ा प्रकाशन हाउस किताब को ला रहा है। मैं इससे प्राप्त धन को गरीब छात्रों के करियर बनाने के लिए खर्च करूंगा। पटना में उनका अकादमी आईआईटी की तैयारी करने के दौरान गरीब छात्रों को मुफ्त में भोजन और आवास प्रदान करता है।
 
यह पुस्तक कुमार की उपलब्धियों को बताएगा। वर्ष 2001 में स्थापना के बाद से अब तक 'सुपर 30' की पहल ने वंचित वर्गों के 360 छात्रों को प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थान आईआईटी में प्रवेश दिलाने में मदद की है।
 
यह किताब उनकी पृष्ठभूमि, उनके पिता की असामयिक मौत, जिसने उन्हें कैम्ब्रिज में उच्च शिक्षा प्राप्त करने से रोक दिया, के बाद के संघर्ष को रेखांकित करेगी। (भाषा)