शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Amitabh Bachchan
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 जनवरी 2015 (23:42 IST)

अमिताभ भारत रत्न के हकदार: ममता बनर्जी

अमिताभ भारत रत्न के हकदार: ममता बनर्जी - Amitabh Bachchan
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि अभिनेता अमिताभ बच्चन एक महान शख्सियत हैं और उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए। 
 
अमिताभ बच्चन को देश के दूसरे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण दिए जाने की घोषणा की गई है।

भारतीय जनता पार्टी के नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जब ममता बनर्जी सरकार में थीं तब तो उन्होंने अभिताभ जी को भारत रत्न देने की मांग नहीं की। अब तो निर्णय हो चुका है।
 
ममता बनर्जी ने अपने आधिकारिक फेसबुक और ट्विटर एकाउंट पर लिखा, 'अमिताभ बच्चन के लिए पद्म विभूषण पर्याप्त नहीं है। वह दिग्गज अभिनेता हैं और भारत रत्न के हकदार हैं।'
 
केंद्र सरकार ने रविवार को 66वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर प्रसिद्ध अभिनेता दिलीप कुमार के साथ अमिताभ बच्चन को भी पद्म विभूषण से सम्मानित करने का फैसला किया। 
 
बच्चन ने अपने ब्लॉग में कहा, `भारत सरकार ने मुझे देश के देश के दूसरे बडे नागरिक सम्मान पदम सम्मान से सुशोभित करने का फैसला किया है। मेरे पास आभार प्रकट करने के लिए कोई शब्द नहीं है और मैं लोगों के समर्थन से अभिभूत हूं।